अयोध्या।
डीएम नीतीश कुमार के निरीक्षण में तीन अधिशासी अभियंता व 21 कर्मचारी मिले अनुपस्थिति, पीडब्ल्यूडी के तीनों खंडों में डीएम ने किया निरीक्षण,सभी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश। निर्माण खंड दो में 7 कर्मचारी, निर्माण खंड तीन में 4 कर्मचारी व निर्माण खंड चार में 10 कर्मचारी मिले अनुपस्थिति। तीनों खंडों के तीनों अधिशासी अभियंता भी मिले अनुपस्थिति,सभी के 1 दिन के वेतन काटने के निर्देश।
अयोध्या।
कार्यालयो में तैनात कनिष्ठ व वरिष्ठ लिपिकों को देने होंगे टाइपिंग स्पीड टेस्ट, राम पथ के निर्माण में हो रहे बैनामे का जायजा लेने पहुंचे थे डीएम नीतीश कुमार, टाइपिंग स्पीड कम देख कर नाराज हुए डीएम, टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के निर्देश,निर्धारित समय में नोटिस देकर स्पीड टेस्ट कराने के लिए निर्देश,राम पथ के निर्माण के जमीनों के बैनामी में हो रही देरी से नाराज है डीएम।
अयोध्या।
निकाय चुनाव की सरगर्मियां बढ़ी।निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए लगाई गई रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निग ऑफिसर की ड्यूटी। जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने लगाई ड्यूटी। नगर निगम अयोध्या में एडीएम एफआर महेंद्र कुमार होंगे रिटर्निंग ऑफिसर, उप निदेशक कृषि संजय कुमार त्रिपाठी होंगे सहायक रिटर्निंग ऑफिसर।नगर निगम के साथ नगर पालिका रुदौली व सभी पांचों नगर पंचायतों में लगाई गई रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की ड्यूटी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know