*ग्राम प्रधान ने जलवाया अलाव राहगीरों को मिली राहत*
*अलाव व्यवस्था को प्रशासन हुआ नाकाम*
बहराइच(ब्यूरो)बाबागंज उत्तरी-पूर्वी पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बर्फबारी और शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। दिन-भर तेज हवा और ठंड के कारण लोग घर में दुबकने को मजबूर हो गये। सर्द हवाओं के कारण ठंड ने जोर पकड़ लिया है। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं। इस बार प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जो लोगों के समझ से परे है। कस्बा के मुख्य चौराहों बस स्टैंडों पर यात्री ठंड में ठिठुरते हुए नजर आए। तेज ठंड के कारण सबसे बड़ी परेशानी दैनिक मजदूरों व राहगीरों को झेलनी पड़ रही है। क्योंकि प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। लोग ने मांग की है कि ठंड को देखते हुए कस्बे के विभिन्न चौराहों पर अलाव जलाना चाहिए ताकि लोगों को शीतलहर से कुछ हद तक निजात मिल सके। वहीं क्षेत्र के चर्चित समाज सेवी व ग्राम प्रधान सोरहिया फौजदार वर्मा द्वारा निजी व्यस्था पर विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाने के साथ-साथ राहगीरों को गर्म चाय पिला कर लोगों को सर्दी से राहत पहुंचाने का पुण्य कार्य करते हुये दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know