छोटा सा दिल और छोटी सी आशा' गीत पर थिरके स्कूली नौनिहाल
मराठी गीत पर नृत्य कर मासूम छात्राओं ने
वार्षिकोत्सव समारोह में लूटी ताली
पीस कॉटेज स्कूल की तरफ से आयोजित यह वार्षिकोत्सव समारोह में बाँधा समा
भदोही, 24 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के सुरियावां नगर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। पीस कॉटेज स्कूल की तरफ से यह समारोह आयोजित किया गया जिसमें अभिभावक, छात्र-छात्राओं ने अच्छे कार्यक्रम पेश कर आमंत्रित अतिथियों का मनमोह लिया। समारोह में उपस्थित लोग प्रस्तुति को देखकर लगातार तालियां बजाते रहे।
पीस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की तरफ से मराठी परिवेश और गीत पर बढ़िया भाषायी नृत्य पेश किया गया। गीत छोटा था लेकिन बच्चों ने उपस्थित अभिभावकों और आमंत्रित अतिथियों का मनमोह लिया। एक छात्रा ने देश भक्ति का गीत गाया जो खूब पसंद किया गया। उसने सेना की वर्दी में गीत पर अच्छा अभिनय किया। दूसरे समूह के बच्चों ने अन्य विषयों पर डांस किया जो बेहद रोचक और मनोहारी लगा।
बच्चों के एक समूह ने 'छोटा सा दिल और छोटी सी आशा' गीत पर भावपूर्ण अभिनय करते हुए खूब तालियां बटोरी। पीस कॉटेज स्कूल का पूरा कैंपस छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से खचाखच भरा हुआ था। काफी समय तक विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह चलता रहा। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की तरफ से आमंत्रित अतिथियों को सम्मानित किया गया। शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को कार्यक्रम के लिए अच्छी तरह से तैयार किया था। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चे लोगों का दिल जीत लिया।
स्कूल प्रबंधन की तरफ से समारोह में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के संरक्षक डॉ अजय पांडे, प्रबंधक माया पांडे, प्रशासक बीएस दुबे, उपाचार्य स्वागता साहा, नितेश उपाध्याय, दिवाकर उपाध्याय की भूमिका अहम रही। डॉ अजय पांडे एवं ने वार्षिकोत्सव समारोह को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know