*गेहूं की देर से बुवाई के लिए किसानों को उन्नतशील प्रजातियों की मिली जानकारी*
बहराइच(ब्यूरो) आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंन्द्र के
नानपारा द्वारा गेहूं की देर से बुवाई के लिए उन्नतशील प्रजातियों रिकमेंडेशन केंन्द्र के पादप प्रजनन वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार ने गन्ने की पेड़ी डालकर गेहूं की देर से बुवाई करने के लिए एच.डी. 3271 को सबसे अच्छा बताया l कहा की यह प्रजाति 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक बुवाई कर सकते हैं l यह प्रजाति का दाना भी बहुत चमकदार होता है इस प्रजाति की पैदावार 60 कुंटल प्रति हेक्टेयर तक मिल जाती है lइसके साथ साथ एक दूसरी प्रजाति एच.डी. 3118 गेहूं की देर से बुवाई के लिए अच्छी प्रजाति हैl इस प्रजाति की पैदावार 55 कुंटल प्रति हेक्टेयर तक होती है lयदि इन प्रजातियों का बीज उपलब्ध ना हो पाए तो हलना उन्नत हलना एन डब्लू 1014 देर से बुवाई के लिए अच्छी प्रजाति है इनको भी किसान लगा सकते हैं इनकी पैदावार 40 से 50 कुंटल हेक्टेयर तक होती है। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ के एम सिंह ने बताया के गेहूं में समय से की गई प्रजातियों में पहला पानी 20 से 22 दिन पर लगा दे तथा खरपतवार प्रबंधन क्षेत्र सल्फोसल्फ्यूरान मेट सल्फ्यूरान मिथाइल 16.5 ग्राम प्रति एकड़ अथवा क्लोडिनाफॉप मेट सल्फ्यूरान मिथाइल 160 ग्राम प्रति एकड़ किधर से platform9 जल के माध्यम से स्प्रे करें। धान गेहूं के फसल चक्र में गेहूं की बुवाई की गई है तो पीला पड़ने की अवस्था में एक किलोग्राम एनपीके (19 : 19 : 19) के साथ 1 किलोग्राम यूरिया का स्प्रे करें। जिससे पैदावार बढिया हो सकता हैl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know