क्षय को निक्षय करने के लिए मनाया गया निक्षय दिवस,
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर दस्तक देकर टीबी के लक्षण वालों की कराई जांच
बहराइच (ब्यूरो)
टीबी रोगियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निक्षय दिवस मनाया गया।टीबी के लक्षण वाले संभावित मरीजों के बलगम की जांच की गयी वहीं पुराने मरीजों का इलाज भी शुरू किया गया । इस अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि टीबीकी रोकथाम व इस रोग से छुटकारा दिलाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों व जन आरोग्य केंद्रों पर निक्षय दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रत्येक माह की 15 तारीख को मनाया जाएगा । हवा के माध्यम से फैलती है टीबी -
सीएमओ ने कहा कि टीबी रोगी व्यक्ति जब खांसता या छींकता है तो हवा के माध्यम से यह एक दूसरे में फैलती है। मधुमेह ,एचआईवी से ग्रसित व कुपोषित व्यक्तियों में इसके होने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने बताया टीबी मरीजों का शीघ्र इलाज इसके प्रसार को रोकने का सबसे तरीका है । क्योंकि इलाज शुरू होने के तीन सप्ताह बाद मरीज की खांसी गैर संक्रामक हो जाती है और इसका प्रसार रुक जाता है । उन्होने बताया निक्षय दिवस के माध्यम से संभावित टीबी मरीजों को खोजने में मदद मिलेगी साथ ही मरीज को जल्द इलाज की सुविधा मिल जाएंगी।
संभावित मरीजों की दो बार होगी जांच –उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पवन कुमार वर्मा ने बताया कि निक्षय दिवस पर आए सभी संभावित टीबी मरीजों के बलगम की जांच के लिए उन्हें दो डिब्बियाँ दी जा रहीं है । पहली बलगम की जांच में टीबी की पुष्टि होने पर दोबारा सुबह के बलगम की जांच की जाएगी । दूसरी जांच में टीबी की पुष्टि होने पर मरीज का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही मरीज का इलाज चलने तक निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपए महीना पौष्टिक भोजन के लिए दिया जाएगा। दो हप्ते से खांसी है तो जांच कराने चलो-पयागपुर के हसुवापरा में सीएचओ रुकमणी सिंह, आशा संगिनी दीप्ति पाण्डेय व आशा कार्यकर्ता शैल कुमारी ने घर-घर जाकर टीबी के लक्षण वाले लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने लोगों से कहा कि यदि किसी को दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी आ रही है |रात में पसीना आता है ,भूंख नहीं लगती है या दो हफ्ते से अधिक समय से बुखार रहता है तो जांच कराने का सबसे अच्छा मौका है। बीपीएम अनुपम शुक्ल ने बताया कि हसुवापारा गांव से 12 संभावित मरीजों के बलगम की जांच की गयी है। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर इलाज के लिए मरीज को सूचना दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know