सीसीटीएनएस डाटा सिंक सेवाओं में पन्ना जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन
प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा किया गया सम्मानित
भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गर्वेनेंस योजना के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से अपराध एवं अपराधियों की राष्ट्रव्यापी ट्रेंकिग प्रणाली सीसीटीएनएस को मिशन मोड परियोजना के रूप में प्रारंभ किया गया है इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी प्रदेशों में शामिल है । उक्त महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के अंतर्गत्त डाटा सिंक सेवाओं में पन्ना जिले को प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है । जिसके फलस्वरूप पुलिस मुख्यालय राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सेमीनार में दिनांक 13/12/22 को श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय म.प्र. द्वारा पन्ना जिले के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुये शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।
पन्ना जिले में सीसीटीएनएस डाटा सिंक सेवाओं में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला प्रबंधक सीसीटीएनएस रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल के नेतृत्व में सीसीटीएनएस शाखा पन्ना में कार्यरत सउनि(रे.) रामबाबू शर्मा, प्र.आर. मयंक प्रताप सिंह यादव, आर. दिव्यराज बुंदेला, आर. अऱविन्द यादव एवं जिले के थानो में पदस्थ सीसीटीएनएस आँपरेटर्स व्दारा उत्कृष्ट कार्य करते हुये पन्ना जिले को प्रदेश स्तर पर डाटा सिंक सेवाओं में द्वितीय स्थान दिलाया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सीसीटीएनएस कार्य में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारी / कर्म0 को बधाई देते हुये पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know