मड़ियाहूं। अवकाश प्राप्त शिक्षकों का किया गया सम्मान
मड़ियाहूं,जौनपुर। रामनगर बीआरसी के बगल में स्थित विशाल मैदान में शिक्षकों द्वारा शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
यह समारोह टाइम एंड मोशन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सायं काल 3:30 बजे शुरू होकर देर रात तक जनरेटर की लाइट जलाकर संपन्न हुआ। बावजूद इसके विशाल मैदान शिक्षकों के जनसैलाब से खचाखच भरा रहा, शिक्षकों के उमड़े हुए जनसैलाब को देखकर गदगद मुख्य अतिथि विधायक मडियाहू डॉ आरके पटेल ने कहा कि आप सब लोग अपनी ड्यूटी करने के बाद देर रात एक अनुशासित माली के रूप में बैठे हुए हैं। जिससे प्रमाणित हो जाता है कि आप लोग अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान हैं। अति विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर डॉ सच्चिदानंद यादव ने अपने कविता के माध्यम से निपुण भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया। विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने कहा कि जो अपने अतीत का सम्मान नहीं करता है वह जीवन में कहीं भी सफल नहीं हो सकता है आप सब के समस्त देयकों का भुगतान ससमय कर दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डायट डॉ आरएन यादव ने कहा निपुण भारत के लक्ष्य को सतत प्रयास से प्राप्त किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हम निपुण लक्ष्य को भी प्राप्त करेंगे, एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को भी साकार करेंगे।साथ ही शिक्षकों के हितों की निर्णायक लड़ाई को भी अंजाम देंगे। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान और शिक्षा के उन्नयन के लिए संगोष्ठी आयोजित करना भी कुछ लोगों को अपराध जैसा लगता है। ऐसे लोगों के क्रियाकलाप को संज्ञान में लेने के लिए माननीय विधायक से मांग की। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित अवकाश प्राप्त खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर मंगरू राम ने कहा आज मुझे अपने जीवन में किए गए सद कर्मों का प्रतिफल जो कि असीम सम्मान के रूप में मिला है यही मेरे जीवन की असली पूंजी है इसे मैं जीवन के अंतिम सांस तक सहेज करके रखूंगा। इसके पश्चात अवकाश ग्रहण करने वाले गुरुजनों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह व अन्य जीवनोपयोगी उपहार को अतिथियों ने अपने कर कमलों से प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के अतिथियों द्वारा किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।अध्यक्षता कैलाश नाथ दुबे, स्वागत पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धीरज कुमार यादव एवं आभार ज्ञापन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान एवं संचालन जयप्रकाश गौतम ने किया। इस अवसर पर मनोज पटेल, मनोज निगम, डॉ जे पी यादव,आनंद कुमार यादव,शिव कुमार सरोज, जय सिंह यादव, अश्वनी सिंह, शैलेंद्र सिंह, विनय कुमार यादव,संतोष सिंह बघेल, राजेश सिंह, टोनी रोहित यादव अफसाना बानो राम नगीना यादव सहित हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know