मथुरा।। बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा महाअभियान 2022 के अंतर्गत आज दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प रजि मथुरा पर वाहन स्वामियों को जागरूक करते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया के वाहन चोरी होने पर बीमा कंपनी से क्लेम लेने में होने वाली कठिनाइयों का समाधान करते हुए लोगों को जागरूक किया इस जागरूकता महाअभियान में दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प रजि मथुरा के निर्देशक नरेंद्र दीक्षित ने बताया मथुरा जनपद राजस्थान व हरियाणा के बॉर्डर से लगा होने के कारण वाहन चोरियों की घटनाओं और दूसरे जनपदों से मथुरा जनपद में अधिक होती है | जिन वाहनों का बीमा होता है चोरी चले जाने के बाद ऐसे वाहनों का क्लेम देती है | वाहनों के चोरी होने के बाद बीमा कंपनी से क्लेम लेने में होने वाली कठिनाइयों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए निर्देशक नरेंद्र दीक्षित में वाहनों स्वामियों को को विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया 1, किसी भी वाहन स्वामी का बयान जब भी चोरी हो तो घटनास्थल से ही 112 नंबर पर वाहन चोरी होने की सूचना दर्ज कराएं और पास के पुलिस चौकी या थाने में जाकर लिखित रूप से वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर के इंजन नंबर वा चैस नंबर के साथ रंग ( कलर } दर्ज करवाते हुए एक कॉपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम पर रजिस्ट्री जरूर करें | 2, वाहन बीमा कंपनी को 24 से 48 घंटे के अंदर लिखित रूप से या फिर दिए गए टोल फ्री नंबर पर गाड़ी चोरी होने की सूचना आवश्यक रूप से दर्ज करवाएं | वाहन चोरी होने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है रजिस्ट्रेशन कॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा पॉलिसी, गाड़ी का बिल, वाहन की दोनों चाबी अगर व्यवसायिक वाहन है तो परमिट वा फिटनेस दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है | 3, वाहन की एक चाबी गुम होने पर वाहन स्वामी को चाबी गुम होने की एफ आई आर दर्ज करानी चाहिए क्योंकि जब वाहन चोरी होता है तो बीमा कंपनी दोऊ चाबी लेती है ऐसे में वाहन स्वामी द्वारा एक चाबी दिए जाने पर बीमा कंपनी बीमित राशि से कुल 25 परसेंट तक कलेम देते समय काट लेती है जिससे वाहन स्वामियों को हजारों किसी को लाखों रुपए का नुकसान होता है वाहन चोरी के समय बीमा कंपनी किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लेम नहीं देती है अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस टू व्हीलर का है तो केवल टू व्हीलर के लिए ही मान्य रहेगा ,जबकि आपका वाहन फोर व्हीलर है तो वाहन का लाइसेंस भी फोर व्हीलर का ही होना चाहिए अगर व्यवसायिक वाहन है तो ड्राइविंग लाइसेंस व्यवसायिक होना चाहिए अन्यथा आपको किसी भी स्थिति में क्लेम नहीं मिलेगा |
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know