मथुरा।। :मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया नए साल से किसी भी तरह की बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए केवाईसी ( ग्राहकों को जानिए ) देना जरूरी होगा इसके बिना ग्राहक कोई भी पॉलिसी नहीं खरीद सकेंगे भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ( इरझा ) ने कहा कि 1 जनवरी से जीवन बीमा, वाहन बीमा और स्वास्थ्य बीमा समेत सभी तरह की बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए ग्राहकों को केवाईसी देनी जरूरी होगा | अभी किसी भी गैर जीवन या सामान्य बीमा जैसे स्वस्थ वाहन या फिर यात्रा बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए केवाईसी की जरूरत नहीं होती है | 1 जनवरी 2023 से सभी तरह की पॉलिसी लेते समय केवाईसी देना जरूरी होगा अन्यथा किसी भी बीमा कंपनी से कोई भी बीमा पॉलिसी नहीं मिलेगी |
बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित जानकारी देते हुए
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know