राम कुमार यादव
सुखी पड़ी रजवाहा, माइनर रवि फसल बुवाई, सिचाई के लिए हो रही है परेशानी
बहराइच (ब्यूरो) जनपद के बाबागंज के अधिकतर खेतो की सिंचाई नहरों के माध्यम से होती है।लेकिन सरयू नहर खंड की रजवाहा व माइनर में समय पर पानी न आने से खेती किसानी पिछड़ रही है।मुख्य रजवाहा नहर 8 मीटर वाली जो की पटना से चर्दा , बरवलिया चौराहे से होकर नवाबगंज जाने वाली रजवाहा नैहर से माइनर में पिछले दो महीने से पानी नहीं आया है l जिसकी वजह से इससे निकले रजवाहा व माइनर सूखे पड़े है। परमपुर, शंकरपुर,सहाबा, जगन्नाथपुर, लखैहिया, महराज नगर, निरहूगाँव, कालिया पुरवा, पुरैना, पुरैनी, प्रसन्न गाँव, निबिया, गुलरिया, चौगोईं , सबूना, भूधर गाँव, उमरिया, से नवाबगंज तक नहरों रजबाहे, की हर साल सिल्ट सफाई तो होती है,लेकिन पानी टेल तक नहीं पहुंचता है। केशव मिश्र, कैलाशनाथ वर्मा, बद्री सिंह, विरेंद्र कुमार शर्मा, आदि किसानों ने बताया की नहरों में अब तक पानी न आने से जो किसान गेहूं की फसल की बुआई नहीं कर पाए हैं खेतों का पलेवा नहीं हो पा रहा है। 15 नवंबर से गेहूं की फसल बुआई का समय शुरू हो जाता है। यदि नहर में पानी का प्रवाह न हुआ तो गेहूं की बुआई में देरी होगी व जिन किसानो ने बुवाई कर लिया है वो सिचाई के लिए पानी का इंतजार कर रहे हैं l इस क्रम में किसानों के सम्सया पर नहेर विभाग के अधिशासी अभियन्ता अनिल कुमार गुप्ता से बात किया गया तो बतया की फिर हाल अभी गेहूं फसल की सिचाई नहीं सुरुआत हुआ है ,फिर भी माइनर की सफाई चल रही थी लेकिन अब सफाई का काम लगभग पूरी हो चुका है l अधिकारीयों द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण हो जाए इसके बाद 10 तारीख से हम कोसीस करेंगे की पानी किसानों को मिल जाए l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know