*मरीजो के लिए बरदान साबित होगी तारुन सीएचसी की एटीएम हेल्थ मशीन मरीजो को भागदौड़ से मिलेगा छुटकारा:- अभय सिंह*
=================
तारुन अयोध्या
गोसाईगंज सपा विधायक अभय सिंह ने तारुन क्षेत्रवासियों को इलाज को एटीएम हेल्थ मशीन का बड़ा तोफा देकर लोगो का दिल जीत लिया है। पांच लाख 40 हजार रुपये की लागत से विधायक निधि से खरीदी गयीं यह मशीन मरीजो के लिए बरदान साबित होगी। रविवार को पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अभय सिंह ने सीएचसी अधीक्षक ने डिप्टी सीएमओ डॉ0 राजेश चौधरी, सीएचसी अधीक्षक डॉ0 रोहित चौरसिया के साथ एटीएम हेल्थ मशीन का उदघाटन किया। इस अवसर पर जांच कराने को लेकर मरीजो का रेला सीएचसी पर उमड़ पड़ा और बड़ी संख्या में मरीजो ने सीएचसी पहुँच बिना किसी शुल्क के अपनी निःशुल्क जांच कराई।
इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए रात्रि में या तो दूर जाना पड़ता था या फिर सुबह का इंतजार करना पड़ता था । जिसको देखते हुये मैंने इस हेल्थ एटीएम मशीन को अपने विधायक निधि से इस केंद्र पर स्थापित करने का काम किया है ।इससे सीएचसी पर आने वाली गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा । वही अधीक्षक डॉ0 रोहित चौरसिया ने विधायक अभय सिंह को स्वागत में बुके देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि इस मशीन के लग जाने से मरीजो की बीमारियों की कई जांचे निःशुल्क की जाये।गी जो 24 घर पर कार्य करेगी । यह हेल्थ एटीएम मशीन खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए बरदान साबित होगी । इस मौके पर सपा नेता संजय सिंह राजू, , दीपू सिंह, सियाराम निषाद, नीरज सिंह, अमर सिंह, भारत वर्मा,अनिल भारती, पिंटू सिंह, के के सिंह, आंसू सिंह,जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी, डॉक्टर महिपाल सिंह, फार्मासिस्ट शंभू गुप्ता, श्री राम तिवारी, वार्ड बाय ज्ञान प्रकाश गुप्ता, स्टाफ नर्स अमिता सिंह, रामकेवल सहित अस्पताल के कर्मचारी डॉक्टर व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know