*नियुक्ति से बेपरवाह सोहावल प्राथमिक की शिक्षिकाएं कर रही है विदेशों की सैर*
🖌️🖌️🖌️🖌️
अयोध्या - प्राईमरी शिक्षा को ठेंगा दिखाते हुए अपनी नियुक्ति की परवाह किए बिना खंड शिक्षा क्षेत्र सोहावल की दो अध्यापिकाओं ने विदेशों की सैर वर्षों तक किया। लेकिन इसकी चिंता न तो विभाग को सताई और न ही खंड शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों ने इनकी सुधि ली। अब प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से होने पर विभाग में हड़कंप मच गया है। जबकि बुनियादी शिक्षा को ठेंगा दिखाते हुए दोनों शिक्षिकाओं ने विभागीय अनुमति पर जितने तरह के अवकाश हो सकते हैं। सभी अवकाश को अब तक के सेवाकाल में ही पूरा कर लेने का निश्चय दिखाया है।
आरोप है कि दोस्तपुर रग्घू की सहायक अध्यापिका ममता ने 2016 में नियुक्ति ली और पहली बार 19 दिन तक का अवकाश लिया। इसके बाद 211 दिन का अवकाश लेकर जर्मनी का भ्रमण किया और अपने दिन वही बिताया। कोरोना काल में अध्यापिका का समय विदेश जर्मनी में ही बीता। वापस आने के बाद एक बार फिर 428 दिन लगातार गैर हाजिरी का रिकॉर्ड बनाया। अवकाश लेते हुए 24 अगस्त 2020 से गायब हुई। तो आज तक वापस नहीं लौटी। शिकायत है इस दौरान की हाजिरी भी लगी और विभाग से वेतन भी लिया गया। इसका खुलासा जिम्मेदार विभागीय अधिकारी नहीं कर पा रहे। जबकि दूसरी अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मुबारकगंज की द्वितीय की सना मुनीर बताई जाती हैं। जिनका संबंध पड़ोसी देश पाकिस्तान से आने जाने का है। पिछले 6 महीने में लगातार छुट्टी रहकर उन्होंने अपने दिन पाकिस्तान में बिताया। माना जाता है कि इनके खास परिजन पाकिस्तान में रहते हैं। लगभग 2 महीने पहले यह पाकिस्तान से वापस आई हैं और आज भी विद्यालय में कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिए गए शिकायती पत्र में इस बात की आशंका व्यक्त की गई है कि पाकिस्तान और जर्मनी जैसे देशों में भ्रमण करने वाली शिक्षिकाओं द्वारा देश की सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेज और जानकारियां भी लीक हो सकती है। 365 दिन वाले वर्ष भर में लगातार छुट्टी लेकर विदेशों की सैर करने वाली इन अध्यापिकाओं के बारे में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा तो कुछ बोलने से इंकार कर दिया। लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों शिक्षकों की पत्रावली की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know