समाज सेवी शरद यादव को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रशस्ति पत्र देकर किया समानित
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। जनपद की सुविख्यात समाज सेवी संस्था पी के चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर समाज की गरीब कन्याओं का सर्वधर्म सामूहिक विवाह कराया जा रहा है ! तथा पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर एवं पी के चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव के द्वारा समाज के दबे कुचले निर्धन बच्चों को गोद लेकर लेकर कक्षा 1 से 12 तक की संपूर्ण शिक्षा का खर्च स्वयं वहन किया जा रहा है।
पी के चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के द्वारा जनपद में विभिन्न प्रकार के समाज सेवा से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए आज ग्रा. प. ए. प्रेस कार्यालय न्यौरी में ग्रा. प. ए. अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह वरिष्ठ पत्रकार रूद्र प्रताप सिंह तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव पत्रकार अनीस मसूदी समाजसेवी सालिम फारुकी एवं ग्रा .प. ए. संगठन के सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया उक्त अवसर पर पी .के. चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष समाजसेवी जावेद राइन को भी ग्रा .प. ए. पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया !
सम्मानित होने के पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट बसखारी अंबेडकरनगर के तत्वधान में प्रतिवर्ष 3 नवंबर को सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समाज के निर्धन बहन बेटियों की शादी शाही अंदाज में की जाती है विदित है कि विगत 2 वर्षों से प्रतिवर्ष 21_ 21 जोड़ों की शादी पीके चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराई जा चुकी है और सभी बहन बेटियों को उनकी शादी में 21_21 उपहार संस्था द्वारा सप्रेम भेंट किया जाता है सभी 21 जोड़ों की बारात राज शाही अंदाज में निकाली जाती है एवं सभी बारातियों तथा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सभी का भव्य स्वागत करते हुए संस्था द्वारा मिष्ठान एवं भोजन की व्यवस्था की जाती है।
वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने कहा कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह कराने का मेरा मुख्य उद्देश समाज से कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं किसी गरीब परिवार की बहन बेटी की शादी धन के अभाव के कारण ना रुकने पाए ऐसे निर्धन बहन बेटियों की शादी पीके चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष राजशाही तरीके एवं धूमधाम से कराया जाता है।
समाज समाज सेवा के इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर एवं समाजसेवी शरद यादव के द्वारा संयुक्त रूप से निर्धन परिवारों के 26बच्चों को गोद लेकर कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के संपूर्ण शिक्षा का खर्च वहन किया जा रहा है शिक्षा संबंधी कॉपी किताब स्कूली बैग स्कूल ड्रेस जूता मोजा स्वेटर वाहन खर्च सहित बच्चों के जलपान का खर्च भी पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर एवं शरद यादव द्वारा निर्धन बच्चों पर किया जा रहा है।
वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने ग्रा .प. ए .संरक्षक शरीफ मसूदी एवं जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित सभी पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know