*पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने रोड शो में विभिन्न सेक्टरों के निर्माताओं का गर्मजोशी से किया स्वागत*
*उत्तर प्रदेश और दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने एवं निवेश को लेकर को निवेशकों से हुयी सार्थक बातचीत*
लखनऊः 13 दिसम्बर, 2022
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह एवं प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट-माप मंत्री श्री आशीष पटेल के नेतृत्व में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में यूपीजीआईएस रोड शो कर यूपीजीआईएस कोरिया की मेजबानी की तथा दक्षिण कोरिया और उत्तर प्रदेश के बीच आगामी निवेश और सांस्कृतिक संबंधों के बारे में चर्चा की। प्राविधिक मंत्री ने रोड शो में उपस्थित विभिन्न सेक्टरों के निर्माताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। दक्षिण कोरिया के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए काफी रूचि ले रहे हैं। इसके अलावा रोड शो में उत्तर प्रदेश और दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर जोर दिया गया तथा निवेश को लेकर को सार्थक बातचीत हुयी।
पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह द्वारा रोड शो के दौरान हाल में ही उत्तर प्रदेश में जारी की गई नई पर्यटन नीति-2022 की जानकारी दी गयी। जिसकी उद्यमियों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की नई नीति में उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेवा सेक्टर, ट्रैवल एजेंसी तथा अन्य हित ग्राहको को विभिन्न सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की बहुत संभावनायें है, जिससे उत्तर प्रदेश में रोजगार के साथ-साथ राजस्व भी बढे़गा। उन्होंने बताया कि पर्यटन नीति को लेकर उद्यमियों मे काफी चर्चा की जा रही है।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशीष पटेल ने सियोल मे आयोजित रोड-शो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में निवेश की असीम संभावनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक विकास के कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में येडा प्रोजेक्ट, एक्सप्रेस-वे, डाटा सेंटर, आईटी पार्क, फिल्म सिटी, स्टील आदि क्षेत्रों में निवेश किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। विभिन्न देशों की कम्पनियों के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश में निवेश करने हेतु आ रहे है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया के भ्रमण के दौरान विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में रोड शो के दौरान प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने वहां के प्रसिद्ध औद्योगिक घरानों एवं विश्व में प्रसिद्ध कंपनियों से उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को गिनाते हुए अधिक से अधिक निवेश का आग्रह किया। इस रोड शो को लेकर दक्षिण कोरिया के उद्योग समूहों में काफी उत्सुकता दिखी। मंत्रीगण वहां के उद्यमियों एवं निर्माताओं को आश्वस्त करने में सफल रहे। मंत्रीगण द्वारा कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया गया।
सम्पर्क सूत्र- केवल/अमरेश कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know