जौनपुर। लड़के ने किया इंकार, थानाध्यक्ष ने कराई शादी
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक गांव निवासिनी युवती से तय थी। इस दौरान एक दूसरे से मिलते रहे। अंत में किसी बात को लेकर युवक ने शादी से इंकार कर दिया। जिससे युवती के घर वाले थाने पहुँचकर पुलिस से शिकायत किया। पुलिस मामले में दोनों पक्षों को समझा बुझाकर थाना परिसर में शादी करा दिया। जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र स्थित रुदौली गांव निवासी सूरज पुत्र राजाराम की शादी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चित्रसारी गांव निवासी रूबी पुत्री दिनेश सोनकर की शादी तय थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे और बीच - बीच मिलते भी रहे। इस दौरान युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। इंकार करने के पीछे का क्या कारण था स्पष्ट नहीं हो सका। लोगों के समझाने बुझाने के बाद भी बात नहीं बनी तो वधू पक्ष के लोग रविवार को थाना में मामले की शिकायत किया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को समझा बुझाकर थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी करा दिया। वर - वधू साथ जीने मरने की कसम खाते हुए सात फेरे ले लिए, इसकी गवाह पुलिस रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know