लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन तहसीलदार उतरौला रामाश्रय को सौंपा।
बढ़ रही ठंड व शीतलहर को देखते हुए तहसील क्षेत्र के गरीब, असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित कराए जाने, चारों विकासखंड एवं आदर्श नगर पालिका उतरौला के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है।
लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने कहा कि दिनोंदिन ठंड व शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है, उतरौला तहसील के चारों ब्लॉकों एवं आदर्श नगर पालिका के अंतर्गत निवास करने वाले गरीबों, असहायों को ठंड से बचाने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। एक हजार प्रति ब्लॉक की दर से चारों ब्लॉक में 4000 पात्रों एवं नगर पालिका क्षेत्र के सौ कंबल प्रति वार्ड की दर से नगर क्षेत्र के 2500 निर्धन असहाय पात्रों में कंबल वितरित किया जाए। सभी ब्लॉकों के प्रमुख स्थानों सहित नगर क्षेत्र के तहसील प्रांगण, मुंसिफ कोर्ट, रजिस्ट्री ऑफिस, समस्त बैंक परिसर, ज्वाला महारानी मंदिर, जामा मस्जिद, बरदही बाजार, अंबेडकर चौराहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, मीडिया कार्यालय, टैक्सी स्टैंड, सब्ज़ी मंडी, गोंडा मोड़ तिराहा, बस स्टेशन सहित कई अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शीघ्र कराई जाए।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know