बहराइच:- हृदय रोग विभाग की ओपीडी मे लटक रहा ताला,
मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ के ना होने का दंश झेल रहे हृदय रोगी,
हृदय रोग विशेषज्ञ रहे डॉ मलय श्रीवास्तव का हुआ स्थानांतरण
संवाददाता:- राम कुमार
बहराइच। आपको बता दे कि वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज बहराइच से संबंध महाऋषि बालार्क जिला चिकित्सालय बहराइच में हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। ऐसे में हृदय की बीमारी से ग्रषित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। इलाज के लिए अस्प्ताल आने वाले मरीजो को मजबूरन प्राइवेट अस्प्तालो का सहारा लेना पड़ रहा है। आपको बता दे की मेडिकल कॉलेज बहराइच से संबंध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय बहराइच में मरीजों की भीड़ हर दिन रहती है। देवी पाटन मंडल के चारों जनपद बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती से मरीज तो इलाज के लिए आते ही हैं। वही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रोगी भी बहराइच स्वास्थ्य सेवाओं के भरोसे ही रहते हैं। लेकिन जिला अस्प्ताल मे असुबिधाओ का ताता लगा है। मेडिकल कॉलेज में इस समय हृदय रोग से संबंधित विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। पूर्व मे बहराइच मेडिकल कालेज मे हृदय रोग विशेषज्ञ रहे डा0 मलय श्रीवास्तव का स्थानांतरण किसी अन्य जनपद के लिए कर दिया गया था। उनके स्थानांतरण के बाद शासन द्वारा अभी तक बहराइच मेडिकल कालेज के लिए किसी हृदय रोग विशेषज्ञ की तौनाती नही की गयी है। जिससे अब हृदय रोग विभाग की ओपीडी में ताला लटका हुआ है। हृदय की बीमारी से ग्रसित मरीजों को मजबूरन दर-दर भटकना पड़ रहा है। मजबूरी में हृदय रोगियों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। या फिर मरीजों को लखनऊ लेकर जाने की मजबूरी है। ठंड के मौसम में हृदय रोगियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। ज्यादातर लोग हृदय की बीमारियों से परेशान होते हैं लेकिन डॉक्टर ना होने से मरीजों की परेशानी और बढ़ रही है। उक्त मामले के संबंध मे बहराइच सी0 एम0 एस0 डा0 ओपी चौधरी से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की मेडिकल कॉलेज में तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मलय श्रीवास्तव का स्थानांतरण हो गया है। जिसके लिए ओपीडी संचालित नहीं की जा रही है। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है जल्द ही समस्या का समाधान होने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know