उत्तर प्रदेश
जनपद-गोरखपुर। शाहपुर थाने पर जिलाधिकारी और एसएसपी की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित किया गया थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को डीएम एसएसपी ने बारी-बारी से सुना भूमि विवाद संबंधित मामलों में राजस्व पुलिस की टीम मौके पर भेजकर निराकरण करने का निर्देश दिया। शासन के निर्देश पर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को थाना दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का निराकरण समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में करने का निर्देश है जिसके अनुपालन में आज जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर शाहपुर थाने पर तथा अन्य राजपत्रित अधिकारी जनपद के भिन्न-भिन्न थानों पर रह कर  आए हुए समस्या ग्रस्त फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया शाहपुर थाने पर जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी विवादित भूमि स्थल पर  पुलिस टीम ले कर जाए राजस्व व पुलिस की मौजूदगी में ही विवादित स्थलों पर पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कराएं वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी भूमि विवादित स्थल पर बगैर राजस्व टीम के मौके पर ना जाएं राजस्व टीम के साथ पहुंचकर समस्याओं का निदान करें किसी भी विवादित समस्याओं के निराकरण करने के लिए किसी भी फरियादी को बार-बार थाने का चक्कर ना लगाया जाए आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निराकरण अगर थाने पर ही निस्तारित कर दिया जाए तो कोई भी फरियादी उच्च अधिकारी के पास नहीं पहुंचेगा संबंधित थाना अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का बराबर मॉनिटरिंग करते रहें जिससे आए हुए समस्त फरियादियों के समस्याओं का निराकरण बिना किसी भेदभाव के निस्तारित होना चाहिए किसी भी फरियादी को किसी भी प्रकार कोई  परेशान करने की कोशिश करता है तो उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के पास पहुंचती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसलिए संबंधित एक कर्मचारी व अधिकारी अपने दायित्वों का निर्माण करते हुए स्थानों पर आने वाले समस्त फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने