जौनपुर। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सुशासन सप्ताह में प्रशासन गांव की ओर
जौनपुर। बरसठी विकासखंड के बेलौनाकला गाँव में सुशासन सप्ताह के तहत सरकार गांवों की ओर कार्यक्रम में खण्डविकास अधिकारी ने गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर जिसकी जो समस्या थी जानकारी देकर उनके निस्तारण के लिए ग्रामपंचायत अधिकारी व ग्रामप्रधान को कहा की परिवार रजिस्टर नकल ,आयुष्मान कार्ड ,पेंसन, खसरा , खतौनी आदि समस्त सेवाओं को पंचायत सचिवालय के माध्यम से ही ग्रामीणों तक पंचायत सहायक और जन सेवा केंद्र संचालक के माध्यम से ही सभी को दिया जाएगा।कार्यक्रम में खण्डविकास अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने बरसठी क्षेत्र के बेलौनाकला गाँव में ग्रामपंचायत सचिवालय पर बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से गांव के आसपास के अन्य गांवों के बारे में भी चर्चा की तथा सभी ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे से मिलजुल कर रहे ताकि उनका व उनके गांव का नाम ऊंचा हो। बीडीओ प्रवीण त्रिपाठी ने पंचायत भवन में साफ सफाई का निरीक्षण किया,तथा पंचायत सहायक को समय से पंचायत भवन पर बैठने व ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के भी निर्देश दिए और गाँव में ग्रामप्रधान द्वारा मनरेगा कार्य व पक्के कार्य तथा कायाकल्प के तहत विद्यालयों में होने वाले कार्यो की गुड़वक्ता के विषय में भी चर्चा की तथा ग्रामप्रधान द्वारा ग्रामपंचायत सचिवालय पर सभी ब्यवस्था को देखकर उनकी सराहना की। इस अवसर पर ग्रामपंचायत अधिकारी धनुषधारी ,रोजगार सेवक जियालाल, ग्रामप्रधान इसरावती देवी व उनके पुत्र सुधांशु विश्वकर्मा ,सदस्य संजय, हीरा,आत्मा,राजदेई, हेमा,क्षमा,शिवाकांत समेत गांव के बसंतलाल गौड़, चंचल, अंकित,संतराज दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know