शिक्षामित्र संघ की बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार से शिक्षामित्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी यदि समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
शुक्रवार को नार्मल स्कूल उतरौला के प्रांगण में हुई बैठक में ब्लाक अध्यक्ष मोजिज अब्बास ने कहा कि समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्र अवसाद में चल रहे हैं। ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक शिक्षामित्रों का शोषण किया जा रहा है। शिक्षामित्र को पुनः अध्यापक बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन प्रदेश व केंद्र की सरकार इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है। यूपी ऐसा राज्य है, जिस में शिक्षामित्रों की स्थिति बद से बदतर है। प्रदेश स्तर पर जल्द ही बड़े आंदोलन का होना प्रस्तावित माना जा रहा है। जब भी आंदोलन होता है तो उसमें सभी शिक्षामित्र परिवार सहित पहुंचे।
बैठक में तिलकराम यादव, शंभू, पारो, सूरज लाल, फूलचंद, लक्ष्मी निवास आदि शिक्षामित्रों ने विचार व्यक्त किए।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know