रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने फीता काटकर बाल मित्र केंद्र का उद्घाटन किया है। जिसका उद्देश्य मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बच्चों को उत्पीड़न से बचाना और स्वावलंबी बनाना है। शासन द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही तमाम हेल्पलाइन और योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया है। इसके साथ एसपी ने मिशन शक्ति व महिला हेल्प डेस्क पर बेहतर कार्य करने वाली कांस्टेबल को सम्मानित किया है।एसपी राजेश द्विवेदी ने बाल मित्र केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। कोतवाली देहात क्षेत्र में छात्राओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संबंध में जागरूक किया गया। बाल मित्र केंद्र के उद्घाटन करने का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जानकारी होना है। छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पडेस्क, एंटी रोमियो स्क्वॉड, यूपी-112, वूमेन पॉवर लाइन 1090 एवं आत्मरक्षा संबंधी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही एसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क व मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सरहनीय कार्य करने वाली महिला आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इसके साथ कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सभी को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मिशन शक्ति राज्य सरकार का प्रमुख अभियान है। जिसमें महिलाओं और बच्चों को उत्पीड़न से बचाना व जागरूक करना और उनके अधिकार को बताना है। इसी कड़ी में कोतवाली देहात क्षेत्र में बाल मित्र केंद्र खोला गया है जो कि समाधान एनजीओ है। जिसका शीघ्र ही पूरे जनपद में प्रचार -प्रसार होगा। पुलिस सहित जनपद की महिलाओं और बच्चियों का इसका लाभ मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know