*अधिवक्ताओ के आक्रोश पर एक्शन में आई पुलिस ने  भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ 13 विपक्षियो के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज*

🖌️🖌️🖌️


*भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी और धर्मेंद्र भी जद में*




अयोध्या -रौनाही थाना क्षेत्र के शेखपुर जाफर गांव निवासी अधिवक्ता बन्धुवों की विवादित जमीन में बनी दीवार गिराने,घर मे घुस कर मार पीट करने तथा 5 हजार रु लूटने के आरोप में दिनेश कुमार,सूरज,सुनील,शंकर,अमरजीत,राज कुमार,प्रेम कुमार,धनपता,पुष्पा, ज्ञानमती,मो साबिर व भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी तथा धर्मेंद्र सिंह सहित 13 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया


थाना प्रभारी रौनाही संतोष कुमार सिंह ने बताया अधिवक्ता अनिल कुमार की तहरीर मे उपरोक्त लोगों द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर  निर्माणधीन दीवार  गिराने  तथा विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देते हुए दिनेश पुत्र राम नेवाज के परिवार ने हमारे समूचे परिवार की लात घूंसों से जमकर पिटाई करने  तथा घर मे रखा 5 हजार रु लूट लूटने का पूरे परिवार को गंभीर चोटें आने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर मंडल अध्यक्ष के साथ 13  नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना सी.ओ सदर डॉ राजेश तिवारी द्वारा करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी


मालूम हो कि विगत रविवार को अधिवक्ता बंधुओ का पडोसी अमरजीत से भूमि विवाद का मामला  सामने आया। जिसके तहत सोमवार को कचहरी अयोध्या तथा मंगलवार को रौनाही मे आक्रोशित अधिवक्ता ने  शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों के प्रति कार्यवाही करने पूर्वी भाजपा मंडल अरूण तिवारी पर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। जिसके तहत  आज विभिन्न धाराओ मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने