पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेहरा बाजार पेहर पुलिस चौकी प्रभारी शमशाद अली, आरक्षी प्रमोद सिंह व विवेक सिंह द्वारा वाछिंत 35 वर्षीय अभियुक्त ओम प्रकाश उर्फ ओमे पुत्र निबरे ग्राम बल्दूपुरवा थाना धानेपुर जिला गोण्डा को बुधवार 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ ओमे के पास से 30200 रुपये नगद, एक अदद देशी तमन्चा, एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ओम प्रकाश के विरुद्ध जनपद गोंडा के थाना कटरा में
धारा 420, थाना कोतवाली उतरौला में यूपी गैगेस्टर एक्ट, धारा 392, थाना छपिया गोंडा में धारा 379, थाना नवाबगंज गोंडा में धारा 41, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 307, उत्तराखंड प्रदेश के जिला देहरादून के थाना डोयीवाला में धारा 379, थाना बीकापुर अयोध्या में धारा 307, धारा 3 बटा 25 आर्म्स एक्ट, धारा 392, थाना महाराजगंज में धारा 392, थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट में धारा 379 धारा 3 बटा 25 आर्म्स एक्ट, धारा 307, तथा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर में धारा 379 3 बटा 25 आर्म्स एक्ट समेत कई जनपदों के अनेक थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। काफी दिनों से यह फरार चल रहा था। पुलिस इसकी तलाश में काफी दिनों से लगी हुई थी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know