सिग्नल कोर जालंधर ने सीआईएसएफ चंडीगढ़ को एक गोल से हराकर सर बीपी सिंह हाकी टूर्नामेंट में बनी विजेता

अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट का हुआ समापन



बलरामपुर//विगत 26दिसंबर से स्थानीय एम एल के पीजी कालेज बलरामपुर के हाकी ग्राउंड चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह मेमोरियल अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच के मध्य खेला गया जिसमे।  विजेता सिग्नल कोर जालंधर ने सीआईएसएफ चंडीगढ़  को 01 गोल से हराकर विजेता ट्राफी और पचहत्तर हजार की धनराशि पर कब्जा किया।
वहीं उपविजेता रही सीआईएसएफ चंडीगढ़ की टीम को उपविजेता ट्राफी और इक्यावन हजार रुपए की नकद धनराशि आयोजन समिति की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री उप्र सरकार श्रीमती रजनी तिवारी ने प्रदान किया।
वहीं बेस्ट प्लेयर दिव्य ज्योति विस्वास जालन्धर को, बेस्ट डिफेंडर नीरज यादव चंडीगढ़ को  , प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नरेंद्र पाल सिंह जालन्धर को 5100 रुपए देकर प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय हाकी के इस समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रजनी तिवारी व विशिष्ट पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा सतीश द्विवेदी को प्राचार्य डा जेपी पांडे व आयोजन सचिव राजीव रंजन बुके देकर सम्मानित करते हुए किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुरआरती तिवारी , पूर्व सांसद व स्रवस्ति के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी  डा सुधीर कुमार ,गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय के प्राचार्य डा दिव्य दर्शन तिवारी ,बप्पा श्रीनारायण महाविद्यालय लखनऊ के प्राचार्य डा  रमेश धर द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य लोग व हजारों दर्शक उपस्थित रहे।


उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने