_अभिभावकों का विद्यालय से जुडाव जरुरी - गंगा कलावंत_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही -राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राजस्थान शिक्षक अभिभावक दक्षता बैठक संपन्न हुई । बैठक में माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती गंगा कलावंत एवं सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा का आथित्य रहा । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कक्षा तीन से आठ की कक्षाओं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर विद्यालय की शैक्षिक तथा सह शैक्षिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की ।बैठक को उप प्रधानाचार्य दिलीप सिंह सिंदल, पीटीए प्रभारी श्रीमती अनिता चव्हाण, व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने संबोधित किया ।जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षक श्रीमती गंगा कलावंत ने अभिभावकों को विद्यालय से सतत संपर्क कर हमेशा रचनात्मक सहयोग करने की अपील की सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवड़ा में अभिभावकों का सहयोग विद्यालय विकास के लिए नीव की ईट बताया ।उप प्रधानाचार्य दिलीप सिंह सिंदल ने अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षिक तथा सह शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराया ।व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने अभिभावकों से विद्यालय की समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करने की अपील । कार्यक्रम में श्रीमती श्रद्धा सिंदल, भारती सुथार, दिनेश कुमार सुथार ,श्रीमती चंद्रकांता चौहान, सोनल राठौड़ सहित विद्यालय के समस्त अभिभावक उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know