कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित हुआ खाद्य उद्योग मेला



बहराइच 15 दिसम्बर। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच में आयोजित खाद्य उद्योग मेला के दौरान मौजूद उद्यमियों एवं लाभार्थियों को योजना के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें सूक्ष्म खाद्य उद्यम स्थापित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तथा आय में वृद्धि हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस मेले के दौरान जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों व अन्य सम्बन्धित द्वारा उद्यम सम्बन्धी विषयों पर तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ ने बताया कि लघु उद्योग स्थापित करने पर योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत की अनुदान धनराशि एवं ए.आई.एफ. के अन्तर्गत 6 प्रतिशत, ब्याज पर अनुदान अधिकतम रू. 10.00 लाख, सरकार द्वारा दी जा रही है। मेले के दौरान उद्यमियों को आने वाली आ रही समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान किया गया तथा साथ ही योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इच्छुक उद्यमी/कृषक डी.आर.पी. विकास कुमार शर्मा के मो.न. 7705975514 अथवा जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, सहा. उद्यान निरीक्षक पंकज वर्मा, डी.आर.पी. विकास कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या उद्यमी व कृषक मौजूद रहे।
                

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने