जौनपुर। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें- सीएमओ
जौनपुर। जनपद में कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज समेत अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों ने हिस्सा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यह मॉक ड्रिल कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज समेत अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान अन्य विभागों से स्वास्थ्य टीम का और स्वास्थ्य टीम के आपस का समन्वय देखा गया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। सबसे अच्छा प्रदर्शन जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शाहगंज का रहा। हालांकि मॉक ड्रिल के दौरान कुछ सूक्ष्म कमियां नजर आईं। इन कमियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।।जनपद के कोविड के नोडल अधिकारी जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार जायसवाल ने बताया कि चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारी नियुक्ति हैं। मॉक ड्रिल के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड, वार्ड और आक्सीजन की उपलब्धता देखी गई। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं हैं। नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए कुल 415 बेड आरक्षित किए गए हैं। इनमें से सभी बेड के साथ आक्सीजन की भी सुविधा है। एल-1 प्लस स्तर के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के 12-12 बेड की सुविधा है। इस तरह से एल-1 प्लस अस्पतालों में बच्चों के लिए 48 बेड हैं। निजी अस्पतालों में भी 61 बेड बच्चों के लिए आरक्षित हैं। जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में 40 बेड बच्चों के लिए बने हैं। मॉक ड्रिल के दौरान एमसीएच विंग में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह, एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, संयुक्त निदेशक डॉ एमपी सिंह, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 तबस्सुम बानो, डॉ संदीप कुमार सिंह, स्टाफ नर्स रुद्रेश सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। जनपद में चल रही माक ड्रिल के लिए समन्वय का काम जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ जिया उल हक ने किया। एल-1 प्लस स्तर के चार अस्पतालों सीएचसी सतहरिया के नोडल अधिकारी डॉ यूबी सिंह, सीएचसी केराकत के नोडल एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार, सीएचसी शाहगंज के नोडल डॉ डिप्टी सीएमओ डॉ संतोष कुमार जायसवाल तथा सीएचसी बदलापुर के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ एससी वर्मा हैं। वहीं एल-2 स्तर के अस्पताल एमसीएच विंग के नोडल अधिकारी डॉ0 डीके सिंह हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know