ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
लखनऊ: 19 दिसंबर 2022
आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में किसान दिवस एवं चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय किसानों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान रहा। इस संगोष्ठी में डॉ प्रवीण कुमार राय विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग एवं डॉ. तबिंदा सुल्ताना, विषय प्रभारी राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा किसान आंदोलनों का महत्व एवं भू सुधार और चौधरी चरण सिंह जी की राजनीतिक यात्रा पर अपने विचारों को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया।डॉ राहुल कुमार मिश्रा विषय प्रभारी अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था में किसानों के योगदान एवं उसके आर्थिक पक्ष को प्रस्तुत किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नलिनी मिश्रा, शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ उधम सिंह, सहायक आचार्य, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know