राम कुमार यादव


*किसान महाविद्यालय में योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया*



बहराइच (ब्यूरो)
जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच यूपी और टेक सत्यम योगा इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में किसान महाविद्यालय बहराइच में एक दिवसीय योगा चैंपियन शिप का आयोजन किया गया, इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद बहराइच के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र और विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा रहे| मुख्य अतिथि बहराइच जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा की योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं है वरन योग हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिलाधिकारी ने आयोजन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों और आयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21जून को राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है लेकिन हम सबका परम उत्तरदायित्व है कि हम अपने दैनिक जीवन में सर्वोत्तम दिनचर्या को बनाने के लिए योग का स्थान प्रमुखता से रखें और हर किसी को योग से निरोग बनने के लिए और शतायु जीवन प्राप्त करने के लिए योग को सबसे महत्वपूर्ण स्थान पर रखकर इस देश को विश्व गुरु बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई है|  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहां की योग्य ऐसी क्रिया है जिससे हमारा शारीरिक मानसिक और अध्यात्मिक विकास होता है क्योंकि योग के महत्व को हजारों हजार वर्षों से हमारे देश के साथ-साथ पूरे विश्व के चिंतकों ऋषियों और विचारकों ने सबसे सर्वोत्तम साधन माना है और किसी भी भौगोलिक स्थिति में अपने जीवन के हर पक्षों को संतुलित और सफल बनाने में योग का अनूठा योगदान है।किसान महाविद्यालय के सचिव डॉ0 एस पी सिंह ने कहा कि योगी क्रिया आज शहर और गांव की हर परिवार में अपनाई जा रही है और के महत्व को समाज का हर वर्ग समझ रहा है इसकी भूमिका इसकी उपयोगिता इसके महत्व को हमारे साधकों ने हजारों वर्षों से अपने क्रियाकलापों से सिद्ध किया है और भारत जैसे देश को विश्व में कीर्तिमान देने के लिए योग्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संस्थान के संरक्षक डॉ0 ज्योति सिंह ने कहा कि मैं शिक्षिका के तौर पर योग को अपने विद्यालय के और समाज में हमारे संपर्क में आए हुए सभी लोग विशेष तौर से जागरूक करती हूं क्योंकि मेरा स्वयं का अनुभव है योगासन के जरिए अपने शरीर के साथ साथ अपने मन और मस्तिष्क को सदैव सर्वोत्तम स्थिति में रख सकते हैं और जब हमारा मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो मन और मस्तिष्क में सदैव उत्तम सकारात्मक और समृद्ध विचार उत्पन्न होगा।  कार्यक्रम एवं मंच संचालन का जगदीश केशरी ने किया|टेक सत्यम योगा इंस्टीट्यूट के निदेशक सत्यम सिंह और जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान से अध्यक्ष जसवीर सिंह,उपाध्यक्ष चरणजीत कौर,अंशू मल्होत्रा,ऋचा श्रीवास्तव,प्रबंधक जगदीश केशरी,सचिव गौरव शर्मा संयोजक शिवम् सिंह,पंकज कुमार,स्पर्श शुक्ल,कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय,सदस्यों में सौरभ पाण्डेय,शिवांगी गुप्ता,विभा गुप्ता,समीक्षा जैन, शिवम् कुमार,वर्तिका सिंह, आदित्य त्रिपाठी,सचिन कुमार,वैभव मिश्रा,दीना भारती,यशराज आर्य, यशराज दुबे,राज चौहान, आदि उपस्थित रहे|इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में जय प्रकाश, प्रवीण कुमार,दीप नारायण पाल,मुख्य रूप से सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णय किया| इस योगा चैंपियनशिप में किसान महाविद्यालय बहराइच और महिला महाविद्यालय बहराइच 13 सरकारी और निजी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया|जिला स्तर पर जूनियर वर्ग
प्रथम स्थान पंकज कुमार,द्वितीय स्थान कादंबरी पटेल,व तृतीय स्थान सवीक्षा दुबे बाल शिक्षा निकेतन ने प्राप्त किया| सीनियर वर्ग में 
प्रथम स्थान उदय वीर अवस्थी किसान महाविद्यालय द्वितीय स्थान रोहित कुमार शुक्ला,तृतीय स्थान रवि शंकर मिश्र ने प्राप्त किया|किसान महाविद्यालय के सचिव और प्रबंधक डॉ0 एस पी सिंह,उप प्राचार्य डॉ मो0 उस्मान,किसान महाविद्यालय के कार्यक्रम सयोजक डॉ0 ओ पी सोनी एवं सहसयोजक शुक्ला जी,ज़िला महामंत्री डॉ0 ज्योति सिंह,भाजपा महिला मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष डॉ0 अभिलाषा वर्मा,मोहिनी सोनी,प्रियंका सिंह,भारत विकास परिषद बहराइच ज़िला संयोजिका संध्या गोयल,ज़िला संयोजक अनिल गोयल,गायत्री परिवार बहराइच के संयोजक मनीराम वर्मा,उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने