मुंगराबादशाहपुर। बिजली कटौती को लेकर लामबंद हुए व्यापारी, एक्सीएन को बनाया बंधक
मुंगराबादशाहपुर 33/11 उपकेन्द्र पर सुबह ही पहुंच गए आक्रोशित व्यापारी
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में बिजली कटौती को लेकर शनिवार को नगर के व्यापारी हुए लामबंद। विद्युत उपकेंद्र पर आक्रोशित व्यापारियों ने की नारेबाजी, मौके पर पहुंचे एक्सीएन को बनाया बंधक।
बताते चलें कि निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी जहां उत्तर प्रदेश में जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं जनपद जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में भी विरोध प्रदर्शन लागतार पांचवे दिन जारी है और बिजली कटौती कर जनता को परेशान किया जा रहा है। लोग पिछले दिनों से मोमबत्ती व अंधेरे में रहने को विवश हो गए थे। कारण कई दिनों से हड़ताल के कारण बिजली नहीं मिल रही थी,जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही थी। विद्यार्थियों का ऑनलाइन क्लास, ऑफिस वर्क सहित अन्य जरूरी कामकाज ठप हो गया,जिससे आक्रोशित व्यापारियों का सब्र का बांध पांचवे दिन टूट गया और व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित होकर मुंगराबादशाहपुर विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब इसकी सूचना आलाधिकारियों को हुई तो आनन फानन में मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक पहुंचे और वैसे ही बिजली विभाग मुर्दाबाद की नारेबाजी होने लगी। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एक्सीएन मछलीशहर रामानंद मिश्रा को बंधक बना लिया। काफी मान मनौव्वल के बाद एक्सीएन ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल किया जाएगा। तब कहीं जाकर व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ। आलोक गुप्ता ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि सुभाष पटेल जो गलत तरीके से धन उगाही करता है और अन्य संविदा कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। मौके पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, महामंत्री शिवकुमार गुप्ता (लल्ला) उपाध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल, उमाशंकर चौरसिया, नीलम गुप्ता, आलोक साहू, अरविंद साहू (बच्चा),माधवेन्द्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, केपी यादव, अनुराग धुरिया, पंकज गुप्ता, रितेश सिंह, देवीप्रसाद गुप्ता, दीपक गुप्ता, दीपू मोदनवाल, श्यामशंकर पांडेय,रितेश सिंह सहित नगर के सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know