उतरौला(बलरामपुर) आरक्षण की घोषणा के बाद अब अधिसूचना जारी होने का इंतजार किया जा रहा है।वहीं भाजपा व सपा का सिंबल पाने के लिए अध्यक्ष पद व 25 वार्डों से सभासद आवेदनों की भरमार देखने को मिल रही है। 
तकरीबन हर चेहरा भाजपा व सपा से सिंबल पाने की तरकीब निकाल रहा है।जिससे दोनों  दलों के आलाकमान सीटों को लेकर काफी गंभीर है।सभी वार्डों से मैच जिताऊ चेहरे की तलाश की जा रही है।इन दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व द्वारा वार्डों के साथ साथ अध्यक्ष पद के लिए भी समुद्र मंथन किया जा रहा है।अब देखना दिलचस्प होगा सिंबल की रेस में कौन सा चेहरा बाजी मारने में कामयाब होता है।बता दें कि पिछले चुनाव में अध्यक्ष पद को छोड़कर छह समाजवादी पार्टी के सभासद ने जीत हासिल की थी।वहीं भाजपा से नौ सभासद तथा 10वार्डों में  निर्दलीय प्रत्याशियों को कामयाबी मिली थी। भाजपा व सपा से इस बार भी सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारने की मंशा बनी हुई है।शत प्रतिशत जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को कसौटी पर कसा जा रहा है।अब दोनों दलों की कसौटी पर कौन सा प्रत्याशी खरा उतरता है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।शीर्ष नेतृत्व भी सार्थक परिणाम के लिए हर उम्मीदवार की कुंडली खंगाल रहा है।अब सिंबल की रेस में कौन बाजी मारेगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल भाजपा व सपा के शीर्ष नेतृत्व शत प्रतिशत परिणाम के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने