महामना मालवीय जी की जयंती पर नशामुक्त समाज बनाने का लिया सामुहिक संकल्प
*कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार बन्धुओं को किया गया सम्मानित*
राम कुमार यादव
बहराइच ( ब्यूरो) महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध के तत्वावधान में नगर स्थित एलआरपी डाक बंगला में महामना मालवीय की 161वी जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के सदस्य पदाधिकारी , ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े पदाधिकारी , पत्रकार एवं समाजसेवियों ने महामना मालवीय को अपना आदर्श बताते हुए बहराइच को नशामुक्त समाज बनाने का सामुहिक संकल्प लिया।
महामना मालवीय मिशन की ओर से आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद बाबू मैथलीशरण ने कहा की महामना मालवीय का व्यक्तित्व एवं कृतिव्त समूचे भारत वंशियों के लिए आदर्श एवं अनुकरणीय है l शैक्षणिक एवं विधिक क्षेत्र में महामना द्वारा किये गुए विशिष्ट कार्यों के लिए भारत का युवा उनका सदैव ऋणी रहेगा।बाबू मैथलीशरण ने आवाहन करते हुए कहा की युवा मालवीय के विचारों को आत्मसात कर भारत को परम वैभव की ओर पहुचाने का कार्य करें।
जिलाध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मालवीय मिशन के तत्वावधान में समूचे जनपद में नशा उन्मूलन महाअभियान का संचालन किया जा रहा है । गाँव गाँव मे नशा प्रभावित लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है साथ ही लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें में बताया जा रहा है।
मिशन अध्यक्ष ने लोगों को आवाहन करते हुए कहा की नशामुक्त बहराइच बनाने में बढ़चढ़कर सहभागी बने ताकि हम सब स्वस्थ समाज बनाकर परिवार समाज व देश के नवनिर्माण में सहयोगी बन सके ।भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने महामना मालवीय एवं भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्र नायक बताते हुए उन्हें स्वतन्त्र भारत का नव निर्माता बताया और उपस्थित लोगों से दोनों महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र व समाज को मजबूत बनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से मिशन उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव , प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र , महासचिव श्याम चौधरी , प्रवक्ता सूरज शुक्ल , महासचिव कृष्ण चंद्र अग्रवाल , समाजसेवी राज त्रिपाठी , समाजसेवी दिलीप कुमार अर्जुन , समाजसेवी शिव शंकर मौर्य आदि ने संबोधित कर महामना मालवीय के विचारों को मानकर समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में महती भूमिका अदा करने का आवाहन किया।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अनिल मिश्र एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी पत्रकार धीरेंद्र शर्मा , प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव , समाजसेवी रामचंद्र पांडेय , समाजसेवी रमेश तिवारी , डॉ कपिल शुक्ल , डॉ राधेश्याम गुप्ता , लाल बहादुर तिवारी समाजसेवी राजा बाबू गौस्वामी आदि उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने समाज मे बढ़ रहे नशा प्रचलन को सामाजिक अभिशाप बताते हुए अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संगठन द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मूलन महाअभियान में प्रभावी भूमिका तय करने का सामुहिक संकल्प भी लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know