प्रेसनोट



शिवदासपुर गाँव में लेखपाल और पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है अवैध कब्जा,
कब्जेदार डाल रहे है छत शिकायत के बावजूद नहीं रुक रहा है कार्य,

अयोध्या।
प्रदेश सरकार सरकारी जमीन छुड़वाने का चाहे जितना ढिढोरा पीटे लेकिन उसके कर्मचारी ही सरकारी जमीन को भूमाफियो से कब्जा करवा रहे है सदर तहसील क्षेत्र के शिवदासपुर गाँव में तालाब की जमीन पर दबंग लोग कब्जा कर छत डाल रहे है गाँव के पूर्व प्रधान व अधिवक्ता लालबहादुर शुक्लने शिकायत की लेकिन पुलिस और लेखपाल की मिलीभगत के कारण कब्जेदारों का हौसला बुलन्द है और काम जोरो से चल रहा है अब पूर्व प्रधान शिकायत मुख्यमन्त्री और उच्च अधिकारियो से करेंगे | 
शिवदासपुर गाँव में स्थित गाटा संख्या 124 तालाब दर्ज है लगभग एक वर्ष पूर्व जिसपर कुछ दंबगो की नजर पड़ी और उसपर घर बनाने का सपना लेकर कार्य शुरू किया जिसकी शिकायत मिलते ही क्षेत्री लेखपाल मौके पर पहुंचे और कार्य रुकवा दिया लेकिन अब भूमाफिया लेखपाल और पुलिस प्रशासन को मिलाकर पुनः कार्य शुरू कर दिया तब शिवदासपुर के पूर्व परधन व अधिवक्ता लालबहादुर शुक्ल ने इसकी शिकायत की तो लेखपाल मौके पर नहीं गए और गुमराह करते हुए कहा कहा की कोई कार्य नहीं हो रहा है तब उन्होंने राजष्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार से शिकायत की लइकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और भूमाफिया शिवदासपुर की सरकारी जमीन को हड़प रहे है एक जगह तालाब में घर बन रहा है तो दूसरी जगह चरागाह की जमीन पर भूमाफियो को लाभ पहुंचाने के लिए अवैध तरीके से सड़क पटवाई जा रही है | 
शिवदासपुर के पूर्व प्रधान लाल बहादुर शुक्ल ने बताया की सोमवार को एसडीएम और तहसीलदार नहीं मिले मंगलवार को वह मिलकर इसकी शिकायत करेंगे साथ ही साथ मुख्यमन्त्री पोर्टल सहित उच्च अधिकारियो से करेंगे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने