एक दिवसीय कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई संपन्न
पयागपुर (बहराइच) एकदिवसीय पयागपुर डे नाइट बालक बालिका टूर्नामेंट प्रतियोगिता में हुजूरपुर दबंग ने तथा बालिका वर्ग में पयागपुर की टीम ने जीतदर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
बुधवार को जूनियर हाईस्कूल पयागपुर स्थित मैदान पर कांती स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित कब्बडी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी विपिन श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व कोर्ट का फीता काटकर किया, राष्ट्रगान के पश्चात, वन्देमातरम, भारत माता की जय के जयघोष से समूचा खेल मैदान देशभक्ति के रस में डूब गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बालिका वर्ग शिवदहा और पयागपुर के मध्य खेला गया, जिसमे पयागपुर की टीम विजयी रही, टूर्नामेंट में एक तरफ से दबंग एकेडमी हुजूरपुर की टीम पूरे मुकाबले जीतते हुये फाइनल में पहुँची तो दूसरे तरफ से गोंडा। दोनो के बीच शानदार फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें हुजूरपुर की टीम ने गोंडा की टीम को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आजाद को बेस्ट आफ टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। वहीं दूसरी तरफ बालिका वर्ग के मुकाबले में दोनो राउंड की विजेता रही पयागपुर की टीम ने शिवदहा टीम को पराजित कर प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। पयागपुर टीम की कप्तान रिकी के प्रदर्शन को लोगों ने खूब सराहा, आकांक्षा शुक्ला व मुस्कान के शानदार डिफेंड, व शिवदहा की तरफ से लक्ष्मी के शानदार रेड ने जमकर वाहवाही बटोरी, इस प्रकार बालक वर्ग में हुजूरपुर की टीम और बालिका वर्ग में पयागपुर की टीमों ने जीत दर्ज की, बालक वर्ग को समाजसेवी विपिन श्रीवास्तव द्वारा विजेता ट्राफी और इकतीस सौ रुपये की धनराशि प्रदान की गयी, प्रतियोगिता में उपविजेता रही टीम को इक्कीस सौ रुपए और ट्रॉफी तथा बालिका वर्ग की विजेता टीम को विनय मिश्रा (भूतपूर्व सैनिक) द्वारा ट्राफी के साथ ग्यारह सौ रुपये की धनराशि प्रदान की गयी और उपविजेता टीम को मेडल दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी विनय मिश्रा द्वारा बताया गया की आयोजन को सफल बनाने में नगर पंचायत के सम्मानित जन जमूह का भरपूर साथ मिला जिससे आयोजन को सफल बनाया जा सका, मैच रेफरी जीतू मिश्रा के निर्णय का सभी टीमों ने सम्मान किया, अध्यक्ष अमित सिंह, कमेंटेटर दीपू उपाध्याय, शैलेश चौरसिया अखिल सिंह, विशाल कश्यप, मनीष सिंह, आशीष सिंह, गोविंदा सहित तमाम दर्शकों ने देर रात्रि तक प्रतियोगिता का आनंद लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know