जौनपुर। चिराग तले अंधेरा- डीएम आवास से सटे भगवती कालोनी का मार्ग क्षतिग्रस्त
हरईपुर कॉलोनी, सर्वेश्वरी कॉलोनी का भी यही हाल
60 साल से नहीं है हरईपुर कालोनी में जाने का रास्ता
DM, SDM से हुई है कई बार शिकायत, नहीं बदली सूरत
जौनपुर। डीएम आवास से सटे भगवती कालोनी का मार्ग जगह-जगह टूट गया है रास्ते क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। जगह-जगह गड्ढे होने से बारिश के दिनों में तो और समस्या हो जाती है,इसके बाद भी कोई इसकी सुधि लेने वाला नहीं है। यह हाल तब है जब जिलाधिकारी का आवास बगल में ही है। इससे चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती है।
जौनपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत दीवानी न्यायालय के पूरब बसी हरईपुर कॉलोनी आज भी अपने मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। नगर क्षेत्र में जो सड़क बनी हुई है, उस पर पुनः रिपेयरिंग कर उसको सुव्यवस्थित किया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी आवास से सटा हुआ भगवती कॉलोनी, हरईपुर कॉलोनी, सर्वेश्वरी कॉलोनी का मार्ग पूर्णतया क्षत-विक्षत स्थिति में है।हरईपुर कॉलोनी जो ६० वर्ष पुरानी कालोनी के निवासियों को आज तक मार्ग की व्यवस्था नहीं हो सकी। आज भी हरईपुर कॉलोनी के निवासियों को चकरोड और पगडंडी से ही आना-जाना पड़ रहा है। स्थानीय जमीनों के मालिक दबंग किस्म के होने के कारण यहां पर बसे हुए लोग अपने आने जाने हेतु 6 फीट का रास्ता छोड़कर अपने भवन का निर्माण करा रखा है। वहीं दूसरी तरफ जिनकी जमीन है वह दबंगई से उस रास्ते को भी अतिक्रमण कर रखें, जबकि इसके पैमाइश हेतु कितनी बार उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know