मथुरा।।
वृंदावन।मथुरा रोड स्थित डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में रोटरी क्लब दिल्ली हेरिटेज के द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चिकित्सालय द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर चलाये जा रहे नेत्र जांच केंद्रों पर शिविर का आयोजन कराया गया।जिसमें जांच कर चिन्हित किये गए 58 मरीजों को बीएचआरसी-डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट लाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया।  
चिकित्सालय के प्रशासक कैप्टन राजीव मिश्रा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए ब्रज क्षेत्र में उनके द्वारा आयोजित अंधता निवारण हेतु किये गए सहयोग के लिए रोटरी क्लब दिल्ली के समस्त सदस्यों की सराहना की। साथ ही चिकित्सालय द्वारा ब्रज के ग्रामीण इलाके को अंधता मुक्त बनाने हेतु बिभिन्न नेत्र जांच केंद्रों के अंतर्गत घर-घर जाकर चलाये जा रहे नेत्र जाँच कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। 
रोटरी क्लब दिल्ली के अध्यक्ष अम्ब्रीश अग्रवाल व मानद सचिव समीर गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर्स, स्टाफ एवं प्रशासन की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कराने का अस्वासन दिया।  
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा रोटरी क्लब दिल्ली के समस्त सदस्यों को इस पुनीत कार्य में सहभागिता करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब दिल्ली के कोषाध्यक्ष अलोक, नरेंद्र नाथ, राहुल अग्रवाल, अरुण गुप्ता, विवेक हरीश, सुश्री रेनू अग्रवाल, डॉ. राधाकांत शर्मा, रुपाली हरीश, सीमा गुप्ता, तृप्ति गुप्ता, चिकित्सालय के डॉ. सूफियान दानिश, डॉ. सचिन शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक विनय सिंह, राज बाबू, सुश्री कंचन दीक्षित, स्वीटी मिश्रा एवं अन्य पधादिकारी मौजूद रहे।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने