ग्राम पंचायतो को तीसरी सरकार का कब मिलेगा दर्ज़ा-----जयराम पाण्डेय
देश व प्रदेशो की सरकारे आमजन के हक व अधिकारो को प्रदान करने में अब तक रही फिसड्डी
वाराणसी। भारतीय संबिधान के अनुच्छेद 243 जी में निहित शक्तियो के तहत देश के सभी ग्राम पंचायतो को केंद्र व राज्य सरकारे तीसरी सरकार के रूप में मान्यता प्रदान करे। ताकि ग्राम पंचायतो को स्वशासन के अधिकार मिल सके।
उक्त बातें लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता/प्रभारी उत्तर प्रदेश जयराम पाण्डेय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानो के मशीहा स्व चौ चरण सिंह के 120 वे जन्म दिन के अवसर पर कैम्प कार्यालय लोहता में आयोजित एक बौद्धिक संगोष्ठी में लोगो को संबोधित करते हुए कही उन्होंने देश व प्रदेशो में अब तक राज करने वाले सभी दलो की नीतियों पर जम कर प्रहार करते हुए सरकारो को जन द्रोही की संज्ञा दी और आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अब वह समय आ गया है जनता अपने हक व अधिकारो के लिए केंद्र व राज्य सरकारो की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का शंखनाद करे।
संगोष्ठी में राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, निसार अहमद,योगेश पटेल,इम्तियाज़,बशीर,श्यामसुन्दर,भोला प्रसाद,सूर्यवंश सिंह आदि उपस्थित थे।
जयराम पांडेय
राष्ट्रीय प्रवक्ता/प्रभारी उत्तर प्रदेश
लोक दल
9450254196
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know