नगर पालिका में स्थापित रैन बसेरे का डीएम ने किया शुभारम्भ, 
मानक के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 


राम कुमार यादव



बहराइच 19 दिसम्बर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों, दूर दराज से आने वाले यात्रियों को राहत पहुॅचाए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिसर बहराइच में स्थापित किये गये रैन बसेरे का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में स्थापित सभी रैन बसेरों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार माकूल बन्दोबस्त किए जाए ताकि रैन बसेरों की शरण में आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री के निर्देश है कि ठण्ड के मौसम में निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के लोगों तथा दूर दराज से शहर आने वाले ऐसे लोग जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है उन्हें राहत पहुॅचाए जाने के लिए रैन बसेरों का संचालन किया जाए। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में मेडिकल कालेज, बस स्टेशन में भी रैन बसेरे संचालित किए जा रहे है। जबकि रेलवे स्टेशन पर भी शीघ्र ही रैन बसेरे का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिले में अलाव की व्यवस्था तथा असहाय लोगों को कम्बल का वितरण करने हेतु समस्त तहसीलों व नगर निकायों को निर्देशित भी किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि हाजी रेहान खां भी मौजूद रहे।
                  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने