जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर इकाई की बैठक संपन्न, संजय अस्थाना बनाए गए जिलाध्यक्ष
जौनपुर। पत्रकारिता साहस का कार्य है, चुनौती पूर्ण है,पत्रकारिता करना एक दुरूह कार्य है जिसमें परेशानियां भी आती रहती है। इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए पत्रकार संगठन होते हैं जो समय समय पर पत्रकार की समस्या का निराकरण करते या करवाते हैं।
उपरोक्त बाते महेंद्र नाथ सिंह प्रदेश महासचिव ने उपस्थित पत्रकार बंधुओ को संबोधित करते हुए कही। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक पूर्व निर्धारित बैठक पत्रकार भवन में आहूत थी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। वाराणसी मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने पूर्व में गठित जौनपुर इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया। पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र मिश्र विराट ने नए जिलाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संजय अस्थाना का नाम प्रस्तावित किया, जिसे उपस्थित सभी साथियों ने करतल ध्वनि से पारित किया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहाकि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसको पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे। आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सी. बी तिवारी जिलाध्यक्ष वाराणसी, घनश्याम तिवारी जिलाध्यक्ष गाजीपुर, जय आनंद, गुलाब चंद्र पांडेय, श्याम रतन श्रीवास्तव, दया शंकर निगम, राजेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र पांडेय, विरेंद्र गुप्ता, शशि राज सिन्हा, नीरज सिंह, राज कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण मौर्या, राहुल पाठक, संजय सिंह, मसूद अहमद, मनीष श्रीवास्तव, तामीर हसन शिबू, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक, श्रमित उपाध्याय सोनू आदि पत्रकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडेय ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know