उतरौला(बलरामपुर) राज्य में नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होते ही निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारों ने संपर्क अभियान तेज कर दी है।  विभिन्न दलों के संभावित उम्मीदवारों ने टिकट के लिए पदाधिकारियों की गणेश परिक्रमा में जुट ग‌ए हैं।नगर के चौराहे व बाजारों में जगह जगह होर्डिंग, बैनर पोस्टर सजने लगे हैं।आरक्षण में अनारक्षित होने  के कारण सामान्य वर्ग  के  संभावित उम्मीदवारों के मैदान में 
आ जाने से दावेदारों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है।
        भाजपा से नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु संभावित उम्मीदवारों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप चन्द्र गुप्त,देवानन्द गुप्ता,सुधीर श्रीवास्तव,अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी से शाहिद सिद्दीकी उर्फ रब्बू सिद्दीकी, राशिद महमूद लवी,
एजाज मलिक,  
नसीरूद्दीन उर्फ नसीर ,अफसर जहां,नसीम अहमद, अखलाक अहमद,  समेत दर्जनो संभावित उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं।इसी क्रम में एआईएम आई एम पार्टी से डा० शाहिस्ता जबी भी दावेदारी कर रही हैं‌।हालाकि मुख्य रूप से दो ही दल भाजपा,सपा के दावेदारों की होड़ देखने को मिल रही है।
आगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने