औरैया // ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आने वाली पंचायत निधि में भारी कटौती से प्रधान में आक्रोश है इस संबंध में प्रधानों ने भाग्यनगर ब्लॉक कार्यालय पर बैठक की और पंचायत निधि की कटौती खत्म करने की मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी को सम्बंधित ज्ञापन सौंपेंगे भाग्यनगर ब्लॉक में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने प्रधानों के साथ बैठक की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डेढ़ साल से पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आने वाली पंचायत निधि में भारी कटौती की गई है पिछले पंचवर्षीय के मुकाबले इस डेढ़ वर्ष में आने वाली धनराशि में 80 प्रतिशत तक कटौती होने की वजह से पंचायतों में कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं कई काम अधूरे पड़े हैं, जिन कामों को पूरा करा दिया गया, उनका भी पैसा नहीं दे पा रहे हैं निर्माण सामग्री की आपूर्ति करने वाली फर्में रोजाना तगादा कर रही हैं साथ ही गांव की जनता भी कामों को कराने के लिए दबाव बनाती हैं बैठक में मौजूद 50 से अधिक प्रधानों ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया प्रधानों का कहना है कि अगर सुनवाई नहीं की गई तो प्रदर्शन किया जाएगा बैठक में ग्राम प्रधान राजेश तिवारी, दिनेश नायक, अशोक यादव, संजय कुमार, मोहित सिंह, अशोक चक, झल्लू यादव, उमेश चंद्र, संत कुमार नायक,आदि लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने