सिविल कोर्ट स्टाफ ग्रेड-4 (चालक) की परीक्षा में सॉल्वर को पुलिस ने वाराणसी के संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोईराजपुर से गिरफ्तार किया। फर्जी फोटो और कूटरचित दस्तावेज के सहारे परीक्षा देने आए सॉल्वर के कब्जे से आधार कार्ड, छह फोटो और प्रवेश पत्र बरामद हुआ। उसे रविवार को जेल भेज दिया गया। डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर के अनुसार गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी अभय कुमार, गया (बिहार) के अतरी थाना अंतर्गत अायर गांव का रहने वाला है।  शनिवार को उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित सिविल स्टाफ केंद्रित ग्रेड-4 (चालक पद) की परीक्षा कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में थी।इस बीच कक्ष निरीक्षक को रविकांत सिंह के प्रवेश पत्र और आधार कार्ड को देखते ही कुछ आशंका हुई। फोटो भी उसका मैच नहीं कर रहा था। अभ्यर्थी से पूछताछ शुरू हुई तो वह कूटरचित दस्तावेज के सहारे परीक्षा देने की बात कबूल की। अभ्यर्थी के कब्जे से आधार कार्ड, छह फोटो बरामद हुआ।

परीक्षा केंद्र के निरीक्षक की सूचना पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने आरोपी अभय को गिरफ्तार किया। उसके बारे में और जानकारियां बिहार पुलिस से संपर्क कर जुटाई जा रही है।  उधर, बनकट निवासी राजनारायण वर्मा की भी तलाश की जा रही है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने