जौनपुर। खाता धारकों की बढ़ी भीड़, कई के खाते से रुपए गायब

जौनपुर। खेतासराय में अपनी गाढ़ी कमाई को बैंक में रखकर सुरक्षित समझने वालों के लिए शुक्रवार को बुरी खबर मिली, उनके खाते से लाखों रुपए पल भर में छू मंतर हो गया तो वहीं बैंक में अफरा तफरी का माहौल दिनभर बना रहा। ऐसे में कई जिलों की टीम मामले की जांच पड़ताल करती नजर आई तो ग्राहकों को आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही थी। 
           
दरअसल यहां के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक करोड़ साठ लाख के घोटाले की छपी खबर पढ़कर यहां खाताधारकों में खलबली मच गई, जिसके चलते बैंक में बैलेंस चेक कराने वाले खाता धारकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं मथुरा व जोनल टीम भी आवश्यक जानकारी के बाद जांच पड़ताल में जुटी थी, ऐसे में बैंक प्रबंधन भी हांफता नजर आया। बैलेंस चेक कराने के बाद कई खाताधारकों के खाते से रुपए गायब थे, जिन्हें आश्वासन की घुट्टी पिलाई गई और मीडिया से दूर रहने को बोला गया। उक्त बैंक के लूटे हुए ग्राहकों में रंजीत यादव निवासी खेतासराय एक लाख बीस हजार, बासमती देवी सोंधी पचपन हजार, आशीष बिंद, मुन्नू निवासी खेतासराय अस्सी हजार व तीन लाख साठ हजार जिसमें दो फिक्स व एक साठ अकाउंट से गायब है तो दिलीप निवासी महरौड़ा का चार लाख तीस हजार खाते से गायब है। खास बात यह है की यह सभी किसान या छोटी दुकान के संचालक हैं, जिनका कहना है की अब बैंक में भी पैसा सुरक्षित नहीं है, हम लोगों को प्रायः दौड़ाया जाता था, कभी प्रिंटर खराब बता कर तो कभी अन्य कारणों से, लेकिन स्पष्ट जानकारी खाते की नहीं दी जाती थी। यदि सही जांच होगी तो इसमें कैशियर ही नहीं और दो लोग नपेंगे। फिलहाल इस बाबत प्रबंधक मनीष जायसवाल व आई हुई जांच टीम मीडिया से कुछ भी बोलने से परहेज किए कहा, ऊपर के लोग इस संबंध में बताएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने