राम कुमार यादव


लंबित आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण में कोताही पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी




*02 तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि*



*04 तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों से तलब किया गया स्पष्टीकरण* 




बहराइच( ब्यूरो) समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा हेतु  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जन सुनवाई-समाधान (आईजीआरएस) पोर्टल पर शासन द्वारा निर्धारित की जाने वाली रैकिंग में जिले के तहसीलों की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कड़ा रूख अखितार करते हुए तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) व कैसरगंज के उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है। इसके अलावा अन्य तहसीलों सदर नानपारा, पयागपुर व महसी की स्थिति भी अच्छी न पाए जाने पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों से 03 दिवस में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सम्बन्धित की ओर से संतोषजनक उत्तर न पाए जाने पर इन अधिकारियों को भी प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया जायेगा। 
मुख्यमंत्री, शासन व राजस्व परिषद द्वारा सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदत्त आईजीआरएस एवं जनता दर्शन के सन्दर्भाे के निस्तारण में अरूचि एवं उदासीनता बरतने तथा निस्तारण के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों/सुझावों के बावजूद निस्तारण की स्थिति अच्छी न पाए जाने पर डीएम ने कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आईजीआरएस अन्तर्गत मुख्यमंत्री सन्दर्भ, डीएम/एसपी/सीएससी व लोकवाणी, ऑनलाइन, पीजी पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन इत्यादि के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों का शासन की मंशानुरूप समयबद्धता व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी मनोज व मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि अपने स्तर पर सन्दर्भों के निस्तारण की समीक्षा कर लापरवाह व गैर जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने