मुख्यमंत्री कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में सम्मिलित हुए

राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में गंगा एवं उनकी सहायक नदियों के संरक्षण व ‘अर्थ गंगा‘ की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिये प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

युद्ध स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी


लखनऊ: 30 दिसम्बर, 2022


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गंगा एवं उनकी सहायक नदियों के संरक्षण व ‘अर्थ गंगा‘ की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिये प्रतिबद्ध है। ‘अर्थ गंगा‘ से जल व नदी के प्रति लोगों का भावनात्मक लगाव बढ़ा है। नदियों से जुड़े आर्थिक विकास की अवधारणा में विष्वास उत्पन्न हुआ है।
कोलकाता भ्रमण के अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने भारतीय सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम में उस बैरक को देखा, जहां ब्रिटिश सरकार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को गिरफ्तार कर रखा था। उन्होंने सेना के संग्रहालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने युद्ध स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री जी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने