उतरौला बलरामपुर। गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों ने जीवन लाल यादव के नेतृत्व में तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन कर 9 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित उप जिला अधिकारी संतोष कुमार मिश्र को सौंपा ।
ज्ञापन में बजाज चीनी मिल इटई मैदा इकाई द्वारा किसानों के बकाया 31करोड़ रुपए का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए, राप्ती नदी के किनारे बने बलरामपुर भडरिया तटबंध की मरम्मत कराई जाए तथा आवासीय आवासीय भवनों को बचाने के लिए समुचित इंतजाम किया जाए ,तहसील उतरौला में राजकीय कन्या इंटर कालेज उतरौला के भवन को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया जाए ,उतरौला से उतरौला से अयोध्या धाम तक परिवहन निगम की बसों का संचालन कराया जाए अक्टूबर महीने में आई बाढ़ इसे बर्बाद हुई फसलों का ठीक ढंग से सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाये,इस अवसर पर बड़े लाल पांडे ,बसराज वर्मा ,सियाराम यादव ,धर्म प्रकाश शर्मा ,गिरजा किशोर ,मंसाराम ,हृदय राम , जोखू राम ,रामदास ,इबरार अली वा राघवेंद्र प्रताप मिश्रा सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
इस मौके पर गन्ना बजाज चीनी मिल डिप्टी चेयर मैन किसानों के बीच पहुंचकर बकाया भुगतान शीघ्र करने का आश्वासन दिया ।आश्वासन पर गन्ना किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know