परम आदरणीय नगर पंचायत आनंदनगर की सम्मानित नागरिक बंधुओं गरीब तबका, व्यापारी बंधुओं, किसान साथियों माताओं एवं बहनों युवा नौजवान साथियों आप सभी को आपके सेवक रविंद्र श्रीवास्तव रवि का सादर प्रणाम आज रेलवे स्टेशन आनंद नगर के परिसर में रेलवे की सड़क का आरसीसी निर्माण कार्य के लिए माननीय भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी द्वारा शिलान्यास किया गया तथा वर्तमान नगर पंचायत आनंद नगर के अध्यक्ष राजेश जयसवाल द्वारा अपने कार्यकाल 5 वर्ष का लेखा-जोखा भी नगर पंचायत आनंद नगर की जनता के समक्ष रखा गया। लेकिन माननीय अध्यक्ष जी द्वारा नगर पंचायत आनंद नगर की जनता के साथ क्या व्यवहार और क्या-क्या प्रस्ताव लाकर उन्हें पूरे 5 वर्ष तक परेशान किया गया इसका उल्लेख उनके द्वारा नहीं किया गया ।मेरे द्वारा कुछ विचारणीय प्रश्न आप सभी सम्मानित बंधुओं के समक्ष रखा जा रहा है जिस पर आप भी माननीय अध्यक्ष जी से प्रश्न कर सकते हैं।(1) माननीय अध्यक्ष जी कृपया बताने का कष्ट करें कि मुख्य सड़क गोरखपुर सोनौली व महाराजगंज मुख्यालय का सड़क चौड़ीकरण में जब 7 मीटर चौड़ा बीच में डिवाइडर नाला कुल मिलाकर लगभग 60 फीट के अंदर ही बनना था तो बार-बार दिन रात में सड़क के मध्य से 70, 70 फीट दोनों तरफ क्यों नाप कर नगर पंचायत की जनता से मोलभाव किया जा रहा था व बार-बार माईक से प्रचार-प्रसार कर मोलभाव किया जा रहा था कि कितना सड़क बना दे कितना आप लोगों को दे दें? (2)-नगर पंचायत आनंद नगर के विष्णु मंदिर तिराहे पर तहसील विभाग के भूमि पर सैकड़ों व्यवसायियों को जो छोटा छोटा व्यापार करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे थे उन्हें उजाड़ने की साजिश का प्रयास उनके द्वारा किया गया अंत में सभी व्यापारियों द्वारा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए स्टे पर उक्त दुकानों में अपना व्यवसाय कर जीविकोपार्जन किया जा रहा है। ( 3) गौतम बुद्ध व्यवसायिक भवन जो नगर पंचायत आनंदनगर का है उनके 42 दुकानदारों से 15लाख रुपए पुनः जमानत राशि ₹6हजार मासिक किराया का प्रस्ताव लाकर उन्हें प्रताड़ित करते हुए बार-बार नोटिस, एवं फरेंदा जूनियर जज डिवीजन से लेकर हाईकोर्ट तक के सभी न्यायालयों का कैबिएट दाखिल की नोटिस बार-बार भेज कर उत्पीड़न किया गया। कोई भी सुलह समझौता का रास्ता न दिखने पर सभी व्यवसायियों द्वारा हाईकोर्ट में एक मुकदमे के माध्यम से राहत हेतु अपील किया गया है जो मामला न्यायालय में लंबित है। (4)--नगर पंचायत आनंद नगर की जनता से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से अथाह धन मिलने के बावजूद प्रस्ताव लाकर हर घर से ₹100 से लेकर ₹1000 तक की धनराशि अनवरत कई माह लिया गया। मेरे विरोध करने के बाद उक्त प्रस्ताव को वापस लिया गया जिसका उल्लेख उन्होंने आज नहीं किया ।(5) नगर पंचायत आनंद नगर का गृहकर वैश्विक महामारी करोना कॉल में कई सौ गुना बढ़ाकर वसूली किया गया।(6)-नगर पंचायत आनंद नगर कार्यालय रोड पर विगत 30 वर्षों से रह रहे गरीब छोटे व्यापारियों को अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान के तहत हटाया गया और बनाए गए 25 दुकानों में किसी को भी एक भी दुकान नहीं आवंटित किया गया ।जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि गरीबों को अगर अतिक्रमण मे मुख्य सड़कों से हटाया जाए तो उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने का स्पष्ट आदेश है जिस पर भी अध्यक्ष द्वारा कुछ नहीं किया गया।(7)--पूरे 5 साल उनके द्वारा फुटपाथ व्यापारी ठेला रेहड़ी वालों को तथा सब्जी बेचने वाले फुटपाथ के लोगों को माईक लगाकर आदेशानुसार नगर पंचायत आनंद नगर अध्यक्ष के अनुसार अपनी दुकाने मिल के अंदर महाराजगंज रोड पर तथा अन्य कई जगहों पर लगाने का फरमान जारी होता रहा।(8) पूरे 5 साल नगर पंचायत आनंद नगर के अंदर घनी आबादी में सड़कों एवं नालियों का निर्माण नहीं किया गया एवं करोना काल में मुख्य सड़क को तोड़कर पूरे नगर के व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करते हुए आमजन व व्यापारी बंधुओं को परेशान किया गया।(9) नगर पंचायत आनंद नगर में पहले से लगा इंडिया मार्का टू हैंड पंप एवं तमाम स्थानों पर सार्वजनिक पानी उपयोग हेतु लगाए गए स्टैंप पोस्ट को भी उखाड़ कर फेंक दिया गया ।(10)- नगर पंचायत आनंद नगर के हृदय मार्ग बस स्टैंड से स्टेट बैंक रोड होते हुए वार्ड नंबर 1 स्थित महाराजगंज रोड जो कई वार्ड को जोड़ता है उक्त सड़क का निर्माण कार्य आज तक नहीं कराया गया एवं निराला नगर से जो बरदहिया बाजार के पास महाराजगंज रोड पर निकलता है उक्त सड़क भी जो फरेंदा का बाईपास ही है उसका भी निर्माण कार्य नहीं कराया गया। जबकि करोड़ों रुपए भारत की सबसे बड़ी संस्था रेलवे को देते हुए उक्त परिसर में स्थित भूमि पर कूड़ा डंपिंग सेंटर, पार्क एवं सीसी सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जबकि रेलवे विभाग द्वारा खुद रेलवे के कई सड़कों का सीसी निर्माण व बिल्डिंग निर्माण सहित तमाम कार्य कराए जा रहे हैं। क्या नगर पंचायत आनंद नगर की जो सड़कें इनके द्वारा नहीं बनाई गई वह नगर पंचायत आनंदनगर का हिस्सा भूभाग नहीं है।( 11 )--उनके द्वारा आज अपने लेखा-जोखा में यह भी नहीं बताया गया कि कितने पात्र जो फार्म प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय के लिए भरे गए थे उन्हें आवास मिल गया है क्या ? आदि तमाम सैकड़ों प्रश्न है कहां तक में लिखू मेरे द्वारा अनवरत वर्तमान अध्यक्ष के सारे गलत कार्यों का विरोध सड़क से लेकर नगर पंचायत आनंदनगर के सदन एवं उच्च अधिकारियों सहित बड़े जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया आम जनता, आम नागरिक की लड़ाई लड़ते हुए मुझे कई बार नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा तमाम खरी-खोटी भी सुनाया गया एवं अमर्यादित भाषा बोलते हुए अंगुली भी हाथ उठाकर तानी गई मैं सभी तरह के व्यवहार को अपने सम्मानित नागरिकों के उत्थान एवं प्रगति के लिए सहता और लड़ता रहा । और लड़ाई लड़ कर तमाम हो रहे आपके साथ अन्याय को समाप्त कराया आप के बल पर विजय भी मिली। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी अपमान अपने सम्मानित नागरिकों के लिए सहता रहा और लड़ाई को आगे बढ़ाता रहा अब वह समय आ गया है कि उक्त लड़ाई का अंत करते हुए नगर पंचायत आनंद नगर में परिवर्तन लाकर एक योग्य साथी अपने नौजवान को वह जिम्मा सौंपने का जिससे आम नागरिकों का उत्थान होते हुए नगर का विकास हो आप सभी बंधुओं द्वारा एक बार इस अपने सेवक को सेवा करने का मौका दिया जाए तो इन तमाम बिंदुओं को तत्काल समाप्त करते हुए आपके विचारों से सहमत होते हुए जनहित के मामले को लेकर नगर पंचायत आनंदनगर का सर्वांगीण विकास होगा। नगर पंचायत में परिवर्तन हेतु सभी बड़ों का आशीर्वाद एवं युवा नौजवान साथियों से सहयोग मांगते हुए आप सभी का सेवक नगर पंचायत आनंदनगर कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष प्रत्याशी रविंद्र श्रीवास्तव रवि 790 5724675 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
महराजगंज:-आनंदनगर क़स्बे में सरकारी धन का होरहा है दुरूपयोग, कालाबाजारी का रहा खूब बोल बाला!
अफ़रोज़ अहमद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know