मुंगराबादशाहपुर। भीषण जाम में घंटो फंसे रहते हैं एम्बुलेंस

आए दिन लगने वाले भीषण जाम में घंटों फंसे रहते हैं एम्बुलेंस

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में आए दिन लगने वाले भीषण जाम से एम्बुलेंस के मरीजों को भी जूझना पड़ता है जिससे उनकी जान जाने का खतरा बना रहता है। बुधवार दोपहर में एक एम्बुलेंस जाम में घंटों तक फंसा रहा। जिससे मरीज का हाल बेहाल रहा। जबकि मजिस्ट्रेट की गाड़ी आगे चलती रही।

बताते चलें कि विगत कई वर्षों से जौनपुर प्रयागराज में पड़ने वाले मुंगराबादशाहपुर रेलवे फाटक पर भीषण जाम लगता है जो लोगों का जनजीवन प्रभावित करता है और स्कूल के बच्चों की भी पढ़ाई प्रभावित करता है लेकिन अब तक इस जाम के जंजाल से निजात नहीं मिल सका। इससे इमरजेंसी एम्बुलेंस को भी इस भीषण जाम का शिकार होना पड़ता है और जिससे मरीज की स्थिति बिगड़ जाती है और कई बार तो इसका खामियाजा मरीज को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है लेकिन क्षेत्र का कोई जनप्रतिनिधि विधायक हो जिले का सांसद इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने में नाकामयाब साबित हुआ है। वहीं बुधवार दोपहर में एक एम्बुलेंस को जाम में घंटो खड़ा रहना पड़ा। एम्बुलेंस के आगे एक मजिस्ट्रेट की गाड़ी आगे लगी हुई थी लेकिन पीछे खड़ी मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिल सका। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार शासन प्रशासन को नासूर बन चुके जाम की समस्या से अवगत कराया है लेकिन अब तक इस गंभीर समस्या पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए। क्षेत्र के लोग भी इस जाम को झेलने को मजबूर हैं। प्रयागराज,प्रतापगढ़ व जौनपुर छोर है मुंगराबादशाहपुर जो तीन जिलों को जोड़ता है और यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी है प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े व भारी भरकम वाहनों का आना जाना लगा रहता है और रेलवे स्टेशन होने के कारण,कई रेलगाड़ियों का आना जाना होता है इससे फाटक बंद हो जाता है और जाम लग जाता है जो घंटो तक लगा रहता है और किसी दिन सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। क्षेत्र में कई स्कूल कॉलेज, सरकारी अस्पताल, मंडी समिति, ब्लॉक व अन्य जरूरी स्थानों पर जाने का मुख्य मार्ग भी है। आखिर कब तक मुंगराबादशाहपुर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार होता रहेगा? क्यों जाम को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं है? आखिर कब तक लोगों को इसी तरह जाम के जंजाल से घंटो जुझना पड़ेगा। आखिर क्यों बच्चों की शिक्षा से राजनीति किया जा रहा और उनकी पढ़ाई? कौन देगा इस सवाल का जवाब? प्रशासन सब देखकर भी क्यों बन रहा है अनजान?जिम्मेदार क्यों हैं मौन?कौन दिलाएगा जाम की समस्या से निजात?

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने