रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई। सवायजपुर कोतवाली का विधायक माधवेंद्र सिंह रानू ने एसपी राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक ने कोतवाल सुनील सिंह को सीयूजी नंबर भेंट करते हुए क्षेत्र के लोगों की मदद करने की बात कही है। करीब दो दशक से अधर में फंसी कोतवाली का तमाम उतार चढ़ाव के बाद रविवार को शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य आम जनमानस को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सहायता प्रदान की जा सके। नवनिर्मित थाना सवायजपुर में महिलाओं व छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व उनको जागरुक करने हेतु महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, आगंतुक हेतु पेयजल व पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों हेतु बैरक आदि का निर्माण कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा आधुनिक युग मे आधुनिक पुलिसिंग का जमाना है। पुलिस अधीक्षक ने सवायजपुर कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह को गाड़ी की चाबी सौंपी और विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने सीयूजी फोन भेंट किया। मुख्य अतिथि विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा भाजपा सरकार में जो नामचीन माफिया थे उनके किले ध्वस्त हो चुके हैं। हमारी सरकार में पुलिस बगैर किसी दवाब के काम कर रही है उन्होंने कहा आज मुझे बेहद खुशी है कि मैं सवायजपुर कोतवाली का शुभारंभ कर रहा हूँ। विधायक ने कहा लगभग दो दशकों से इस कोतवाली के लिये हमने संघर्ष किया। कोतवाली में 4 उपनिरीक्षक 5 हेड कांस्टेबल, 27 आरक्षी व 6 महिला आरक्षियों की तैनाती की गई हैं । सवायजपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया आज पहले दिन आईपीसी की धारा 504, 506 में मामला दर्ज किया गया है। कार्यक्रम में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, सीओ शाहाबाद, सीओ हरपालपुर, सीओ हरियावां, सीओ संडीला, सीओ बघौली, सीओ कार्यालय, लोनार कोतवाल, गन्ना संघ उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर धीरन्द्र प्रताप सिंह, विकास सिंह, शहर कोतवाल, ब्रम्हानंद दीक्षित समेत तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know