मछलीशहर। आयुष्मान  कार्ड बनाने के लिए लगाया गया कैंप

23 वर्ष के उम्र में लोगों की कर रहे हैं समाज सेवा : हमजा मलिक

मछलीशहर,जौनपुर। नगर के मोहल्ला महतवाना वार्ड नंबर 15 में मुनीर अंसारी के आवास पर कांग्रेसी युवा नेता हमजा मलिक के नेतृत्व में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया। 

अयोजित कैंप में कुल तकरीबन 45 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवेदन किया गया। कांग्रेसी नेता हमजा मलिक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर राकेश मिश्रा से बातचीत करके कैंप आयोजित करवाया गया। इस कैंप को लगवाने का उद्देश्य यह था कि जो गरीब है जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह बनवा लें और योजना का लाभ पाएं। लोगो को जागरूक करते हुए डॉक्टर राकेश मिश्र ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड योजना भारत सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है। खासकर गरीब लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। इस योजना के तहत कार्डधारी व्यक्ति ₹5लाख का इलाज करा सकता है। इसी तरीके से कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड हर वार्डों में बनाया जा रहा है। जिनका आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बना है वह कार्ड बनवा लें और भारत सरकार की इस योजना का लाभ पाएं। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने